Bhagalpur news डीएम ने मतदान कर्मियों को कर्तव्य की दी जानकारी

डीएम ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उनके मतदान कर्तव्य से अवगत कराया.

By JITENDRA TOMAR | November 10, 2025 12:38 AM

कहलगांव शारदा पाठशाला स्थित डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहलगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों, पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उनके मतदान कर्तव्य से अवगत कराया. उन्होंने डिस्पैच काउंटर के क्रमांक तथा टैग पार्टी नंबर के संबंध में बताया. मतदान कर्तव्य के दौरान आपको किसी भी प्रकार कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा गया है. सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की व्यवस्था है. पेयजल, शौचालय, बिजली, रोशनी की सुविधा रहेगी. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल व सीआरपीएफ तैनात किये गये हैं. जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहेंगे. संबंधित सेक्टर पदाधिकारी आपकी सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. 10 नवंबर को ईवीएम व चुनाव सामग्री लेकर सीधे अपने मतदान केंद्र पर पहुंच जाना है. स्टेच्यूरी एवं नॉन स्टेच्यूरी लिफाफा के प्रपत्रों को तैयार कर लेना है. 11 नवंबर को प्रातः चार बजे से मतदान की तैयारी शुरू कर देनी है. 5:30 बजे मॉक पॉल के लिए ईवीएम को तैयार कर लेना है. पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल करना है. प्रातः 5:30 बजे तक पोलिंग एजेंट के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में अगले 15 मिनट उनका इंतजार कर सकते हैं, 5:45 बजे तक निश्चित रूप से मॉक पोल शुरू कर देना है. किसी भी परिस्थिति में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आप अपने मोबाइल पर पीआरओ एप डाउनलोड कर चुके होंगे. इस ऐप पर प्रत्येक 2- 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत तथा महिला पुरुष की संख्या अपलोड करना है. सात बजे मतदान शुरू होने के 2 घंटे बाद 9 बजे, 11 बजे, एक बजे, तीन बजे व पांच बजे मतदान प्रतिशत तथा पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या अपलोड करना है, इसके लिए 20 मिनट का समय दिया गया है. 20 मिनट का समय बीतने पर अपलोड नहीं होगा. संध्या छह बजे मतदान समाप्त होने के उपरांत सीयू का क्लोज बटन दबाना है. पोल्ड ईवीएम और संबंधित प्रपत्र बज्र गृह, राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी में जमा कराना है. नगर आयुक्त शुभम कुमार ने कर्मियों से कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. इसमें पूरी संजीदगी से काम करना है और सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है. मौके पर 155 विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ 1 कल्याण आनंद, बीडीओ राजीव रंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है