bhagalpur news. दिवाली व्यापारिक एकता, समृद्धि और नयी शुरुआत का भी प्रतीक
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने संयुक्त रूप से बुधवार को चेंबर सभागार में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया.
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने संयुक्त रूप से बुधवार को चेंबर सभागार में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया. चेंबर के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया, महासचिव पुनीत चौधरी, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल खेतान और महामंत्री प्रदीप जालान ने सभी सम्मानित अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया.
चेंबर के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने कहा दिवाली केवल प्रकाश का पर्व नहीं है, बल्कि यह व्यापारिक एकता, समृद्धि और नयी शुरुआत का प्रतीक है. मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल खेतान ने कहा कि यह आयोजन हमारे समाज की एकजुटता और उत्साह को दर्शाता है. हम सभी मिलकर दिवाली की खुशियों को इस तरह के आयोजन से और अधिक विशेष बना लेते हैं. मिलन समारोह में 250 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया. उपाध्यक्ष अजीत जैन, सचिव प्रदीप जैन, गौरव बंसल, राहुल झुनझुनवाला, नवनीत ढांढनिया, पवन बजोरिया, राजेश बंका, ओम प्रकाश कनोडिया, अशोक भिवानीवाला, मनोज शर्मा, विनोद ढांढनिया, विकास झुनझुनवाला, अशोक चमरिया, अमरनाथ चमरिया, आशीष सराफ आदि शामिल हुए. सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ दीवाली की खुशियां साझा कीं और इस पर्व के महत्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया.लायंस रॉयल ने दीपावली स्नेह संगम कार्यक्रम किया आयोजित
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से एक होटल में दीपावली स्नेह संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ द्वितीय उपजिलापाल अविनाश कुमार साह ने किया. विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया और विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना हुई. इस मौके पर अध्यक्ष प्रीतम कुमार, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, राजकुमारी जैन, शिखा सिंहानिया, सोनल बंसल, निकिता सुचंती, कोमल खेमका, मेघा अग्रवाल, कशिश राज, ऋचा बजाज, साक्षी सहेला, वर्षा सिंहानिया, अर्चना शर्मा, रितेश सहेला, विक्की खेतान, अभिषेक बाजोरिया, राजेश जैन, सुनील झुनझुनवाला, आलोक सिंहानिया, अमन शर्मा, वैभव बजाज, राकेश खेमका, प्रशांत सुचंती उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
