Bhagalpur News: सैंडिस कंपाउंड में जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू
एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल व साइकलिंग की हो रही प्रतियोगिता
= एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल व साइकलिंग की हो रही प्रतियोगिता
– डीडीसी ने गुब्बारा उड़ा कर खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटनवरीय संवाददाता, भागलपुर
सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चार दिनों तक चलने वाली जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हो गयी. जिले भर के विद्यालयों से बालक-बालिका वर्ग में करीब 1100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में पांच इवेंट के तहत मुकाबला होना है. इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल व साइकलिंग शामिल है. इससे पहले प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन कर एवं गुब्बारा उड़ा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, डीटीओ जनार्दन सिंह, एसडीओ सदर विकास कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.डीडीसी ने कहा कि जब उन्हें किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलता है, तो अपने कॉलेज के दिनों की याद आ जाती है. पढ़ाई में व्यस्त रहने के कारण वे खेल में ज्यादा समय नहीं दे पाये लेकिन खेल से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. हर बच्चे में कोई न कोई नैसर्गिक टैलेंट छिपी होती है. इसलिए सभी को खेल में हाथ आजमाने की जरूरत है. मशाल खेल प्रतियोगिता में पांच विधाओं में प्रतियोगिताएं हो रही है. विजयी टीम को स्टेट लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा.
जिला में उत्कृष्ट आये खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल
जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि मशाल खेल योजना बिहार में सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए संचालित खेल प्रतिभा खोज अभियान है. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पटना में खेलने का मौका मिलेगा. विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता माना जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य कम उम्र में ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रशिक्षण दिलाना है. खिलाड़ियों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में की गयी है.मार्च पास्ट आकर्षण का रहा केंद्र
प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर खेल मैदान पर विभाग प्रखंडों से आयी स्कूली टीमों ने अपने-अपने बैनर तले मार्च पास्ट निकाला, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. खास कर स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय धुन पर बिहार स्काउट एंड गाइड के बैंड ने मैदान पर जलवा बिखेरा. खिलाड़ी से लेकर अधिकारी, दर्शकों ने मार्च पास्ट देख जमकर प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
