Bhagalpur News: सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 20 से

दो आयु वर्ग क्रमशः अंडर -14 व अंडर-16 वर्ग के बालक व बालिका प्रतिभागी लेंगे भाग

By SANJIV KUMAR | August 18, 2025 11:21 PM

– दो आयु वर्ग क्रमशः अंडर -14 व अंडर-16 वर्ग के बालक व बालिका प्रतिभागी लेंगे भाग

वरीय संवाददाता, भागलपुर

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बुधवार से जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा, जो 23 अगस्त तक चलेगी. इसे लेकर स्टेडियम के खेल मैदान को तैयार किया जा रहा है. प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग क्रमशः अंडर -14 व अंडर-16 वर्ग में बालक व बालिका प्रतिभागी भाग लेंगे. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार तक सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. मशाल खेल योजना बिहार में सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए संचालित एक खेल प्रतिभा खोज अभियान है. इसकी शुरुआत विद्यालय स्तर से की गयी थी. मुख्य उद्देश्य कम उम्र में ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रशिक्षण दिलाना है. खिलाड़ियों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में की गयी है.

प्रतियोगिता में पांच खेल विधाएं होंगी

खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल पांच खेल विधाओं को शामिल किया गया है. इसमें एथलेटिक्स दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट, बॉल थ्रो, कबड्डी, साइकलिंग, वॉलीबॉल व फुटबॉल को रखा गया है. उन्होंने बताया कि सरकारी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 14 वर्ष से कम तथा 16 वर्ष से कम के छात्र एवं छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रत्येक प्रखंड से चयनित 77 खिलाड़ियों की सूची बीईओ द्वारा दी गयी है. दोनों वर्ग मिलाकर लगभग 1100 बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है