bhagalpur news. वंचित मतदाता अभी भी सूची में जुड़वा सकते हैं नाम

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य.

By KALI KINKER MISHRA | August 29, 2025 9:01 PM

प्रमंडलीय आयुक्त ने की विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की समीक्षा समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में प्रमंडलीय आयुक्त सह मतदाता सूची प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की गयी. आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्य का निष्पादन ससमय किया गया और जो थोड़ा काम बच गया है उसको ससमय निष्पादित कर लें, ताकि ससमय निर्वाचन सूची का प्रकाशन हो सके. उन्होंने राजनीतिक दलों से भी मंतव्य मांगा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण में किये गये कार्यों को बारी-बारी से बताया. उन्होंने कहा कि एक अगस्त, 2025 को प्रारूप प्रकाशन में जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 21 लाख 55 हजार 802 है. जिले में एक अगस्त, 2025 से 27 अगस्त, 2025 तक 17,956 फार्म छह जमा हुए हैं. इसमें 2,765 फॉर्म निष्पादित किये गये. 8,352 फॉर्म जमा हुए, जिसमें 4,497 फार्म निष्पादित किये गये. 18,985 फार्म आठ जमा हुए, जिसमें 12,106 फॉर्म निष्पादित किये गये. कुल 45 हजार 293 फार्म जमा हुए, जिसमें से 19,368 फार्म निष्पादित किये गये. शेष बचे आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि अभी भी इलेक्शन कमीशन का पोर्टल खुला हुआ है. किसी व्यक्ति को लगता है कि मेरा नाम गलती से कट गया है, तो वह इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या फॉर्म भरकर बीएलओ के पास भी जमा कर सकता है. किसी भी राजनीतिक दल के बीएलए के माध्यम से भी फॉर्म दे सकते हैं. लगभग एक महीना होने वाला है. 29 दिनों में मात्र 8,352 लोगों ने फॉर्म भरा है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जो 18 वर्ष के हो गये हैं और जिनका नाम नहीं है. वर्तमान में भागलपुर जिले में कुल बूथों की संख्या 2,678 है. जिलाधिकारी के स्तर पर राजनीतिक पार्टियों की पांच बैठकें की गयी हैं. राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बीएलओ के माध्यम से छूटे हुए लोगों का वेरिफिकेशन करने का आग्रह किया. डीएम ने कहा कि सारा काम बाढ़ आने के पूर्व ही करा लिया गया था. फिर भी यदि लगता है कहीं कोई आपत्ति है, तो उनका नाम, पिता का नाम और बूथ संख्या प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें. फिर उसकी जांच कर निष्पादन कराया जायेगा. बैठक में नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा कि अभी आपत्ति व दावा का समय 31 अगस्त तक है. सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, विभिन्न राजनीतिक पार्टी के जिला प्रतिनिधि, आयुक्त के सचिव विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सदर एसडीओ विकास कुमार, सभी इआरओ व एइआरओ व सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है