bhagalpur news. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डायलिसिस सेवा चार बेड पर शुरू
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार को पहली बार किडनी रोगी का सफलतापूर्वक डायलिसिस किया गया.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार को पहली बार किडनी रोगी का सफलतापूर्वक डायलिसिस किया गया. इससे अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं में महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ गयी है. पिछले एक वर्ष से किडनी रोग से जूझ रहे मरीज को चिकित्सकों ने डायलिसिस कराने की सलाह दी थी. अस्पताल में पहली बार इसी मरीज पर प्रक्रिया अपनायी गयी.
डायलिसिस की प्रक्रिया अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अजय कुमार के नेतृत्व में किडनी रोग विशेषज्ञ डाॅ हिमाद्री शंकर द्वारा की गयी. इसमें नेफ्रोलॉजी विभाग की नर्सों और तकनीकी कर्मियों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ संदीप लाल ने बताया कि मधेपुरा के आलमनगर निवासी 45 वर्षीय सुनील मंडल का सफल डायलिसिस किया गया. मरीज का क्रिएटिनिन स्तर 10 और यूरिया 324 था, जिसके बाद यह प्रक्रिया अत्यावश्यक हो गयी थी.प्राचार्य ने कहा कि अस्पताल में फिलहाल चार बेड पर डायलिसिस सेवा शुरू कर दी गयी है. धीरे-धीरे अधिक संख्या में मरीज उपचार के लिए आने लगे हैं. इस सुविधा से क्षेत्र के मरीजों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
.
सुपर
स्पेशियलिटी अस्पताल : निरीक्षण में कई विभाग सक्रिय, प्लास्टिक सर्जरी यूनिट में काम ठप
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डाॅ अविलेश कुमार ने सोमवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों का दौरा कर चिकित्सकों, नर्सों एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की और उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान अधिकांश विभागों में चिकित्सक और स्टाफ मौजूद पाये गये. वहीं, निरीक्षण में प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चिकित्सक मौजूद थे. अधीक्षक डाॅ कुमार ने बताया कि इन सभी से कहा गया कि सभी विभाग में काम आरंभ हो गया है लेकिन, आप के यहां काम नहीं हो रहा है. विभाग के चिकित्सकों ने कहा कि सामग्री एवं संसाधन उपलब्ध नहीं है. इस पर अधीक्षक ने कहा कि संसाधन धीरे-धीरे उपलब्ध करा दिया जायेगा. सबसे पहले आप मरीजों का इलाज शुरू करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
