bhagalpur news. भागलपुर सहित पांच जिलों के बिजली के सेंट्रल स्टोर का होगा डेवलपमेंट कार्य

बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने सेंट्रल स्टाेर के डेवलपमेंट की योजना तैयार की है.

By ATUL KUMAR | July 13, 2025 1:31 AM

बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने सेंट्रल स्टाेर के डेवलपमेंट की योजना तैयार की है. कंपनी भागलपुर समेत पांच जिलों में सेंट्रल स्टोर के डेवलपमेंट कार्य पर 2 करोड़ 78 लाख 52 हजार 728 रुपये खर्च करेगी. सेंट्रल स्टोरों की मौजूदा स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है. बिजली उपकरणों के भंडारण के कारण नियमित रखरखाव नहीं हो पा रहा है, जिससे भवनों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. इसे देखते हुए एसबीपीडीसीएल ने समय रहते मेंटेनेंस कार्य कराने का निर्णय लिया है, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

अमरपुर व नवगछिया में होगा अतिरिक्त कार्य

इस योजना के तहत अमरपुर में नया डिवीजनल स्टोर का भी डेवलपमेंट वर्क होगा, जबकि नवगछिया डिवीजनल स्टोर में शेड का निर्माण कराया जायेगा. इन कार्यों के साथ अन्य दो जिलों को मिलाकर कंपनी तीन करोड़ 10 लाख 89 हजार 732 रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी.

ठेका एजेंसी के जरिये होगा काम, 30 जुलाई को खुलेगी निविदा

एसबीपीडीसीएल इन सभी कार्यों को ठेका एजेंसी के माध्यम से पूरा करायेगी. इसके लिए 30 जुलाई को निविदा खोली जायेगी, जिसके बाद एजेंसी का चयन किया जायेगा. एजेंसी को नौ महीने की अवधि में सभी कार्य पूरे करने होंगे. इस पूरी योजना पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे स्टोरेज सुविधाएं बेहतर होगी और उपकरणों के रखरखाव में भी सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है