Bhagalpur News. दिशा की बैठक में जिलाधिकारी ने गांवों में पेंशन शिविर लगाने को कहा
दिशा की बैठक.
-सांसद की उपस्थिति में जर्जर स्वास्थ्य केंद्र, पेंशन, शवदाह गृह और गंगा कटाव के मुद्दे जनप्रतिनिधियों ने उठाये
-रोहित पांडेय ने लोहिया पुल के नीचे के फुटकर विक्रेताओं के लिए स्थायी जगह की मांग उठायी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को समीक्षा भवन में हुई. अध्यक्षता सांसद अजय कुमार मंडल ने की. बैठक में जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि, नगर निकाय प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा और जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई.मेयर व विधायक ने ये मुद्दे उठाये
बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को क्रमवार रखा. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने समग्र शहरी विकास योजना में तेजी लाने, अमृत-2 योजना को शीघ्र शुरू कराने और सी-एनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी समस्याओं के समाधान का आग्रह किया. भागलपुर विधायक रोहित पांडे ने शहरी क्षेत्र के मृत तालाबों को पुनर्जीवित करने, लोहिया पुल के नीचे फुटपाथ विक्रेताओं के लिए स्थायी स्थल, पुरानी धर्मशालाओं के पुनर्विकास और वृक्षारोपण में फलदार पौधों को प्राथमिकता देने की मांग रखी.जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र और पेंशन आवेदन की दिक्कतें बैठक में उठी
नाथनगर विधायक मिथुन कुमार ने बताया कि रजंदीपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र एक निजी भवन में संचालित हो रहा है, जिसकी स्थिति अत्यंत जर्जर है. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि नये भवन के लिए उपयुक्त स्थल की तलाश शीघ्र की जाये.
जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणय कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन में आ रही दिक्कतों को उठाया. उन्होंने कहा कि कई पात्र लोग अब तक आवेदन नहीं कर पाये हैं, इसलिए गांव-गांव में कैंप लगाकर आवेदन की सुविधा दी जाये. उन्होंने एनएच-80 पर बने सड़क फ्लैंक को भरवाने की मांग की, यह बताते हुए कि फ्लैंक अधूरे रहने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. डूबने से मौत के मामलों में मुआवजा भुगतान लंबित रहने का मुद्दा भी उन्होंने उठाया. जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को निर्देश दिया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह से जिले के प्रत्येक गांव में पेंशन आवेदन के लिए शिविर लगाये जाये.सुलतानगंज में शवदाह गृह से गंगा कटाव तक जनप्रतिनिधियों ने गिनायी समस्याएंसुलतानगंज नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि 7.26 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य कई महीनों से बंद है, जिसे शीघ्र पूरा कराया जाना आवश्यक है. उन्होंने अस्पताल की जर्जर दीवार, एनएच-80 द्वारा सड़क पर छोड़ी गयी जलापूर्ति पाइप लाइन को अंडरग्राउंड कराने और आदर्श मध्य विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष की आवश्यकता का मुद्दा उठाया.
बांका सांसद के प्रतिनिधि ने नगर परिषद की बैठकों में सांसद को आमंत्रित नहीं किये जाने का विषय उठाया. उन्होंने सफाई बजट बढ़ने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होने, गंगा घाट पर एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति और मुरारका कॉलेज में बुडको द्वारा जलापूर्ति नहीं किये जाने की शिकायत की. पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान ने बताया कि क्षेत्र में दो पुल बह चुके हैं और तीन पुल जर्जर स्थिति में हैं. गंगा कटाव से 800-900 लोग विस्थापित हुए हैं, जिनका पुनर्वास अभी शेष है. उन्होंने आदिवासी छात्रावास की स्थिति, मजदूरों के लिए कैंप और स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया. बैठक मेंचिकित्सकों की अनुपस्थिति, अल्ट्रासाउंड तकनीशियन की कमी, नर्स द्वारा अवैध वसूली और स्थानांतरण के बावजूद लिपिक के कार्यरत रहने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये. उर्वरक आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं को लेकर कई प्रखंड प्रमुखों ने लिखित शिकायतें भी सौंपी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
