Bhagalpur News: तस्वीर अपलोड नहीं करने वाले विद्यालयों पर विभाग सख्त

राज्य सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन आयोजित प्रार्थना सभा की तस्वीरें समय पर मुख्यालय भेजना अनिवार्य कर दिया है. कई विद्यालय लगातार लापरवाही कर रहा है.

By SANJIV KUMAR | August 18, 2025 11:23 PM

संवाददाता, भागलपुर

राज्य सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन आयोजित प्रार्थना सभा की तस्वीरें समय पर मुख्यालय भेजना अनिवार्य कर दिया है. कई विद्यालय लगातार लापरवाही कर रहा है. शिक्षा विभाग ने इस पर अब सख्त रुख अपनाया है. गौरतलब हो की बीते 11 अगस्त को सुल्तानगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय छोटी भवनाथपुर और शाहकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय बकचप्पर, वहीं 14 को सुल्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय दयानंद और बिहपुर के राजकीय विद्यालय अमरपुर ने प्रार्थना सभा की तस्वीरें उपलब्ध नहीं करायीं. इसके बाद इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

कल तक टैब एक्टिव नहीं करने वाले एचएम पर होगी कार्रवाई

डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि चारों विद्यालयों के एचएम का जवाब संतोषजनक नहीं मिला. इसलिए इनके एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया है. वहीं, एक विद्यालय के एचएम ने तर्क दिया कि विद्यालय बाढ़ में डूबा हुआ था, इस कारण तस्वीर भेजना संभव नहीं हुआ. मामले की जांच बीईओ को सौंपी गयी है. वहीं जिले के 2021 स्कूलों को 4304 टैब दिये गये हैं लेकिन अबतक केवल करीब 881 टैब ही एक्टिव हुए हैं. डीईओ ने कहा कि 20 अगस्त तक सभी एचएम हर हाल में सिम लगा कर टैब को एक्टिव करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डीईओ ने सभी विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा की तस्वीरें अपलोड करनी ही होंगी. इसको लेकर सोमवार को मुख्यालय के वीसी में भी आदेश दिया गया. इसकी रोजाना मॉनिटरिंग हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है