bhgalpur news. सैंडिस कंपाउंड में शुल्क व्यवस्था को वापस लेने की मांग
नागरिक विकास समिति की ओर से शुक्रवार को पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय में बैठक हुई.
नागरिक विकास समिति की ओर से शुक्रवार को पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रबंधन की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आमलोगों के प्रवेश पर शुल्क व्यवस्था करने के निर्णय का विरोध जताया गया. शुल्क लेने का विरोध सिविल सोसाइटी की ओर से किया गया है. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रमण कर्ण ने की. बैठक में जिला पदाधिकारी, नगर निगम के महापौर एवं नगर आयुक्त से प्रतिनिधि मंडल के मिलने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने यह भी कहा कि जब गांधी मैदान पटना में प्रवेश पर कोई शुल्क नहीं लगता है, तो फिर भागलपुर में क्यों लगाया जा रहा है. संस्था के प्रवक्ता रमन शाह ने कहा की आवश्यकता हुई तो बिहार सरकार के संबंधित विभाग के मंत्री एवं विभागीय सचिव से मुलाकात कर, इसे वापस लेने की मांग की जायेगी. बैठक में सचिव सत्यनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, कृष्णा साह, राकेश रंजन केसरी, रमन शाह, नरेश शाह, नीरज जायसवाल आदि उपस्थित थे.
सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क लेने का निर्णय वापस हो : डॉ प्रीति शेखर
नगर निगम की पूर्व उप महापौर एवं सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने निगम पार्षदों व आमलोगों के साथ सैंडिस कंपाउंड पहुंची. यहां उनके साथ जनहित में चर्चा की ओर कहा कि किसी भी हालत में प्रवेश शुल्क लेने का निर्णय स्मार्ट सिटी को वापस लेना होगा. सैंडिस कंपाउंड में खिलाड़ियों व आमलोगों ने कहा कि प्रत्येक दिन 10 रुपये का शुल्क लेने का निर्णय एक तुगलकी फरमान है. किसी भी कीमत पर यह शुल्क वापस होना चाहिए. डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि जल्द ही पार्षदों का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त से मिलेगा और प्रवेश शुल्क माफ करने का अनुरोध करेगा. पार्षद पंकज गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, पार्षद अशोक पटेल एवं पार्षद प्रतिनिधि संजय तांती, मोहम्मद असगर, प्रभु प्रिंस आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
