Bhagalpur News: मुख्य सचिव से की ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग

मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को अग्रेषित किया पत्र

By SANJIV KUMAR | July 26, 2025 1:13 AM

– मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को अग्रेषित किया पत्र

प्रतिनिधि, नवगछिया.

ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा और सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे इस क्षेत्र को लेकर जनता के साथ जनप्रतिनिधियों में भी सक्रियता बढ़ी है. जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने बिहार के मुख्य सचिव को एक विस्तृत रिपोर्ट संलग्न करते हुए औपचारिक मांग पत्र भेजा है. इसमें ढोलबज्जा की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या घनत्व, प्रशासनिक चुनौतियां और क्षेत्रीय उपेक्षा का हवाला देते हुए इसे नवगछिया अनुमंडल का नया प्रखंड घोषित करने की मांग की गयी है.

मुख्य सचिव ने इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए उक्त पत्र को सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को अग्रेषित कर दिया है ताकि नियमानुसार प्रक्रिया आरंभ हो सके और क्षेत्रीय आवश्यकताओं का परीक्षण किया जा सके. जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने आशा व्यक्त की है कि राज्य सरकार स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है