bhagalpur news. टीएमबीयू स्टेडियम के स्वामित्व कॉलेज को पुनर्बहाल करने की मांग
मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन ने टीएमबीयू स्टेडियम के स्वामित्व कॉलेज को पुनर्बहाल करने की मांग को लेकर विवि प्रशासन को पत्र लिखा है
ऐसे में विवि के पास स्वामित्व होने की वजह से मारवाड़ी स्टेडियम में किसी तरह निर्माण या खेल प्रतियोगिता व रखरखाव में बाधा आ रहा है. कॉलेज प्रशासन ने पत्र के हवाले से स्टेडियम को लेकर वित्तीय कमेटी की मांग के बारे में विवि को अवगत कराया है. साथ ही कहा कि वित्तीय कमेटी ने कॉलेज प्रशासन को भी मामले में सारा दस्तावेज उपलब्ध कराया है. प्राचार्य ने पत्र में कहा कि दस्तावेज मिलने के बाद ही विवि को पत्र भेजा गया है. मामले को लेकर कमेटी की तरफ से लोक भवन और विवि प्रशासन को भी पत्र भेजा है. मामले में विवि की तरफ से किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया है.
कहा कि कॉलेज का स्टेडियम जर्जर स्थिति में है. ऐसे में खिलाड़ियों के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज स्तर से कई योजना बनायी गयी है, लेकिन जबतक स्वामित्व विवि के पास है. ऐसे में कोई कार्य शुरू नहीं कराया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
