bhagalpur news.चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने की तृतीय वर्गीय कर्मियों के अनुरूप वेतन की मांग

टीएमबीयू के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के अनुरूप वेतन देने की मांग की है

By ATUL KUMAR | March 22, 2025 1:03 AM

भागलपुर. टीएमबीयू के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के अनुरूप वेतन देने की मांग की है. इस बाबत कर्मचारियों ने कुलपति प्रो जवाहरलाल को आवेदन देकर कहा कि पूर्व में तृतीय वर्गीय कर्मचारियों का मानदेय 15,240 रुपये था. उस वक्त तृतीय और चतुर्थवर्गीय कर्मियों के वेतन का अंतर 3960 रुपया था. वर्तमान में तृतीय वर्गीय कर्मचारी का मानदेय 25,000 है और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का वेतन 15,000 है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग गरीब परिवार से हैं और वर्षों से निष्ठा के साथ सेवा करते आ रहे हैं, इसलिए उनलोगों का वेतन भी तृतीय वर्गीय कर्मियों के वेतन के अनुरूप किया जाय.

एनआइओएस की 10वीं और 12वीं की परीक्षा नौ अप्रैल से

भागलपुर : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने 2025 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा नौ अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेगी. साथ ही एनआइओएस ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियों को भी घोषित किया है, जो 17 मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा का समय 2:30 से 5:30 बजे तक निर्धारित है. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा. भागलपुर जिले में एनआइओएस के सभी सेंटरों पर सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है