bhagalpur news. नाथनगर वॉरियर ने गाजी इलेवन को 97 रन से हराया

कबीरपुर स्थित बीएन कॉलेज ग्राउंड में जारी केपीएल सीजन आठ में शनिवार को नाथनगर वॉरियर व गाजी इलेवन के बीच मैच हुआ.

By ATUL KUMAR | July 27, 2025 1:25 AM

भागलपुर. कबीरपुर स्थित बीएन कॉलेज ग्राउंड में जारी केपीएल सीजन आठ में शनिवार को नाथनगर वॉरियर व गाजी इलेवन के बीच मैच हुआ. गाजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर की टीम ने 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर बनाया. 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी इलेवन की टीम नौ ओवर में ही 71 रन पर ऑल आउट हो गयी. वहीं मैच 97 रनों से हार गयी. मैच में निर्णायक की भूमिका में शहजाद और शहजादे थे. जबकि शिबली ने स्कोरिंग की. सैफ व अरमान ने कमेंट्री की. रविवार को स्कॉरचर्स का मुकाबला टाइटन आर्मी से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है