Bhagalpur news अखिल भारतीय नाई संघ की बैठक में कई निर्णय

अखिल भारतीय नाई समाज की बैठक हुई.

By JITENDRA TOMAR | September 22, 2025 12:15 AM

अखिल भारतीय नाई समाज की नवगछिया बाजार स्थित बिहारी अतिथि सदन परिसर में बैठक 20 सितंबर को अनुमंडल अध्यक्ष उमा शंकर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुमंडल के कई प्रखंडों से सदस्य उपस्थित थे. मुख्य अतिथि डॉ कैलाश बिहारी ठाकुर ने नाई समाज के विकास कैसे हो, बाजार स्थित सैलून धारक की सुरक्षा, कोष, मजदूरी रेट, साप्ताहिक गुरुवार को बंदी, आपातकाल में समाज के पीड़ित परिवार को मदद, प्रतिभावान बच्चों, बुजुर्गो का सम्मान आदि बिंदुओं पर चर्चा की. लंबे समय पर हो रही बैठक पर नाराजगी जता, आगे ऐसा नहीं करने का निर्देश दिया.

बैठक में बीके मोयल ने सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पर बल दिया. बैठक में उमा शंकर ठाकुर, लखन लाल ठाकुर, छोटे लाल ठाकुर, पंकज ठाकुर,राजेन्द्र ठाकुर ने अपना विचार रखा. वरीय अधिकारी डॉ कैलाश बिहारी ठाकुर ने सबकी समस्या का समाधान किया. संगठन की एकता को बनाये रखना, साप्ताहिक गुरुवार को बंदी रखना, छठ पूजा के बाद छह दिसम्बर को होने वाली बैठक में प्रखंड, अनुमंडल के कार्य समिति सदस्यों का चुनाव करना, मासिक चंदे की वसूली जारी रखना सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति बनी. सदस्यों ने समाज के विकास का हर कार्य शुरू करने का संकल्प लिया. डॉ कैलाश बिहारी ठाकुर ने बुजुर्ग सदस्यों राजेन्द्र ठाकुर, मणिकांत ठाकुर, उमा शंकर ठाकुर, लखन लाल ठाकुर, छोटे लाल ठाकुर अकेला को अंग वस्त्र व फूलमाला पहना कर सम्मानित किया. बैठक में पंकज ठाकुर, राजेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, रूपेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, सुबोध ठाकुर, महेश ठाकुर, दयानंद ठाकुर, दिलीप ठाकुर, मंगल ठाकुर, भवेश ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

विधायक ने आठ योजनाओं का किया उद्घाटन

विधायक ललित नारायण मंडल ने शाहकुंड में 50 लाख रुपये की लागत से बनी आठ योजनाओं का उद्घाटन फीता काट कर किया. विधायक की अनुशंसा पर घोरपीठिया, माणिकपुर, शहजादपुर, हरपुर, पचरुखी बाजार, बनारसी शर्मा महाविद्यालय में पीसीसी सड़क और पैरडोमिनामाल पुस्तकालय के समीप चौपाल व शाहकुंड बाजार में आरसीसी नाला का उद्घाटन किया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष विनय कुमार, भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह, जदयू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, गुलशन कुमार, युवराज शर्मा, अरुण राय, पंकज ठाकुर, रमेश सिंह, पंकज शर्मा, राजीव कुमार, प्रभाष मिश्रा संजय पोद्दार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है