bhagalpur news. तातारपुर थाना के निजी चालक की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका

तातारपुर थाना के निजी चालक सिकंदर मंडल की पत्नी कोमल देवी (28) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मोहल्ला वार्ड नंबर पांच स्थित सिकंदर मंडल के घर में बुधवार सुबह एक कमरे में कोमल का शव पंखे में दुपट्टा से लटका मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 11:40 PM

भागलपुर तातारपुर थाना के निजी चालक सिकंदर मंडल की पत्नी कोमल देवी (28) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. तातारपुर थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मोहल्ला वार्ड नंबर पांच स्थित सिकंदर मंडल के घर में बुधवार सुबह एक कमरे में कोमल का शव पंखे में दुपट्टा से लटका मिला. जब लोगों को जानकारी मिली तो वहां भीड़ जमा हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद तातारपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम द्वारा करायी गयी. जिसके बाद डेथ इंक्वेस्ट तैयार कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया के पकड़ा स्थित कोमल के मायके से उसके चाचा, चाची सहित मामा व अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे थे. जहां उन लोगों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की आशंका जतायी. इधर, दिल्ली से मृतका के माता-पिता और भाई भी सड़क मार्ग से भागलपुर देर रात पहुंचे और सिकंदर मंडल पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने थाना का निजी चालक होने की बात कहते हुए पुलिस द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किये जाने की भी आशंका जतायी है.

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा सिकंदर ने बताया कि एक दिन पूर्व ज्यादा मोबाइल चलाने को लेकर उसकी कोमल के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद रात करीब साढ़े आठ से नौ के बीच वे लोग सोने के लिए चले गये. इसके बाद जब वह सुबह करीब छह बजे उठा तो देखा कि दुपट्टे के फंदे से कोमल का शव लटका हुआ था. उस वक्त घर में दूसरे कमरे में उसके माता-पिता, भैया-भाभी और उसके दो बेटे मौजूद थे. मौके पर पहुंचे मृतका के चाचा कैलाश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें उनके गांव में पड़ोसियों से मिली. इसके बाद वे लोग पहुंचे थे. बताया कि दो दिन पहले ही कोमल अपने मायके आयी थी. जहां उन लोगों ने बेटी और दामाद के लिए मछली बनवाया था. वहां से वे लोग हंसी खुशी निकले थे. बताया कि जब वे लोग घर पहुंचे तो पाया कि कोमल पांच फीट चौड़े चौकी के उपर पंखे में लगे फंदे से लटकी हुई थी. वहीं कोमल के पति सिकंदर ने बताया कि रात भर वह उसी कमरे में सो रहा था. कोमल ने पांच फीट चौड़ी चौकी पर कुर्सी लगाकर फंदा से लटक गयी और इसकी जानकारी पति को नहीं हुई. बताया कि जब उन लोगों ने शव देखा तो उसकी आंखों पर चोट के निशान थे. इसके बाद हत्या की आशंका जतायी है.

2015 में हुई थी शादी, दो बेटे भी हैं

परिजनों ने बताया कि कोमल और सिकंदर की शादी वर्ष 2015 में हुई थी. दो बेटे हैं. जिसमें एक आठ साल तो दूसरा छह साल का है. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच आये दिन विवाद होता था. मृतका के चाचा ने बताया कि कोमल के पिता शंभु राय ने बताया था कि सिकंदर ने कुछ दिन पहले ही जमीन खरीदने के लिए पैसों की मांग की थी. जिस पर उन्होंने उसे दो लाख रुपये भी दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है