bhagalpur news. निर्माणाधीन मकान में एक ही पंखे में लगे दो फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव
तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय मुख्य सड़क स्थित एक निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर मौजूद एक होटल के सर्वेंट क्वार्टर में बुधवार दिन में एक युवक और एक लड़की का शव फंदे से लटका मिला
भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के सराय मुख्य सड़क स्थित एक निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर मौजूद एक होटल के सर्वेंट क्वार्टर में बुधवार दिन में एक युवक और एक लड़की का शव फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. घटनास्थल पर पहले से ही तातारपुर पुलिस मौजूद थी. कुछ ही देर में एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. करीब डेढ़ घंटे तक चली एफएसएल और पुलिस की जांच के दौरान सीनियर एसपी हृदय कांत भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष से पूरी घटना की जानकारी ली. मृत युवक की पहचान एमएस इंटरनेशनल होटल में रूम सर्विस ब्वॉय के तौर पर काम करने वाले रौशन भारती (23) के रूप में हुई. वह कहलगांव के अंतीचक थाना क्षेत्र स्थित नवादा गांव के रहने वाले अशोक यादव का बेटा था. मृत लड़की कहलगांव में ही इंटर साइंस में पढ़ने वाली गोड्डा जिला की रहने वाली थी. घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद मिला है. इसमें प्रेम प्रसंग को लेकर स्वेच्छा से एक साथ जान देने की बात का उल्लेख है. शव से आ रही दुर्गंध और उसकी स्थिति देख दोनों की मौत को 24 घंटे बीत जाने की आशंका जतायी गयी. मौके पर पहुंचे होटल के प्रबंधक मो अजमल ने बताया कि रौशन उनके होटल में काम करता था. उनके होटल में काम करने वाले लोगों को होटल मालिक के ही सराय रोड स्थित निर्माणाधीन मकान के दूसरे तल पर बने फ्लैट में रहने के लिए जगह दी जाती थी. इसमें रौशन सहित उसका सीनियर राजेश और एक स्वीपर पप्पू रहते थे. दो दिन पूर्व ही ईद की छुट्टी पर राजेश और पप्पू अपने गांव गये थे. मंगलवार को रौशन भी होटल नहीं पहुंचा. इस पर उन्होंने उसके सीनियर राजेश को फोन कर इसकी जानकारी ली. राजेश ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे रौशन से बात की, जिस पर उसने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही. इसके बाद बुधवार को भी जब रौशन होटल नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसे फोन किया. पर उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद उन्होंने रौशन का पता लगाने होटल के स्टाफ शानू को सराय स्थित स्टाफ क्वार्टर में भेजा. जहां फ्लैट का मुख्य दरवाजा (ग्रिल) खुला था. पर रौशन के कमरे का दरवाजा बंद था. प्रबंधक ने बताया कि कमरा काफी खटखटाने और आवाज लगाने पर भी किसी ने जवाब नहीं दिया. इस बात की सूचना उन्होंने तुरंत तातारपुर पुलिस को दी. पुलिस फ्लैट पर पहुंची. फ्लैट के कमरे को तोड़ कर खोला गया. इसके भीतर रौशन सहित एक लड़की का शव फंदे से लटका पाया गया. शाम करीब 4 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था. घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में लिखा था : ””””हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. और साथ रहना चाहते हैं. पर दोनों अलग-अलग जाति के होने की वजह से परिवार के लोगों को मना नहीं पा रहे. इस वजह से हम दोनों ने साथ में जान देने का फैसला किया. कम से कम साथ नहीं रह सकते तो साथ मर तो सकते हैं. इस घटना में रौशन सहित किसी का कोई दोष नहीं है. हम दोनों स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं.”””” ———–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
