Bhagalpur news मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का डीडीसी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सन्हौला में कार्यक्रम की चल रही तैयारी का सोमवार को भागलपुर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह और सिटी एसपी सुभांक मिश्रा सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

By JITENDRA TOMAR | September 23, 2025 1:20 AM

आगामी 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सन्हौला में कार्यक्रम की चल रही तैयारी का सोमवार को भागलपुर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह और सिटी एसपी सुभांक मिश्रा सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान धुआवें गांव के चंडिका स्थान के सामने में पूर्व विस अध्यक्ष सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण स्थल का निरीक्षण किया व कार्य करा रहे संवेदक से बात की. सभा स्थल पर ही डीडीसी ने जिला स्तर व प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर चल रहे कार्य की संवीक्षा की और सभी पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. हेलीपेड निर्माण को लेकर पास के कन्वेंशन मेगा फूड पार्क बनना है, दलदली जमीन होने से निर्माण कार्य में समस्या हो रही है. संवेदक को जल्द से जल्द कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी, कर्मचारियों की राजपत्रित अवकाश और रविवारीय अवकाश 19से 25 सितंबर तक रद्द कर कार्यालय में उपस्थित रह कर लंबित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. मौके पर कहलगांव एसडीओ अशोक मंडल, डीएसपी कल्याण आनंद, बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

गंदगी से लोग परेशान, समस्या समाधान की मांग

सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड से स्टेट बैंक तक गंदगी फैलने से स्थानीय लोग परेशान हैं. जगह-जगह फैली गंदगी और बदबू से राहगीरों और व्यापारियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदगी से संक्रमण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ रहा है. युवा समाजसेवी राजेश बिहारी ने बताया कि केला का छिलका, एवीएन पट्टा के बदबू से परेशानी है. उनका कहना है कि सड़क और आसपास के इलाके की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए, ताकि नागरिकों को इस तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. युवा समाजसेवी ने बताया कि नगर परिषद के मुख्य पार्षद से तत्काल समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है