bhagalpur news. राणी सती के जन्मोत्सव को लेकर दादीजी सेवा समिति ने की बैठक

श्री दादीजी सेवा समिति की ओर से मंगलवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर स्थित सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल खेतान ने की.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 11, 2025 9:58 PM

श्री दादीजी सेवा समिति की ओर से मंगलवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर स्थित सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल खेतान ने की. उन्होंने बताया कि मंगसीर नवमी पर गुरुवार 13 नवंबर को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में राणी सती दादीजी काा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा. कोलकाता से गेंदा, गुलाब आदि फूल लाये जा रहे हैं. गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, मेंहंदी उत्सव, हल्दी उत्सव मनाया जायेगा. फिर राणी सती दादी को 56 व्यंजन का भोग लगाया जायेगा. इसके बाद मां जगदंबा का पूजन होगा. महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि श्री राणी सती दादी के जन्मोत्सव पर एक विशेष प्रकार का केक काटा जायेगा. उस केक का मां को भोग लगाया जायेगा. कलाकार हेमंत राजस्थानी व रवि शर्मा दादी जी के जीवनी पर आधारित मंगल पाठ करेंगे. साथ ही भजन की महफिल सजायेंगे. इसी क्रम में महाभंडारा का आयोजन होगा. इस मौके पर संयाेजक नरेश खेमका, निगम खेमका, अरुण झुनझुनवाला, दीपक नवलगढ़िया, मनोज चूड़ीवाला, नितिन पचेरीवाला, आलोक अग्रवाल, अरविंद चिरानिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है