bhagalpur news. साइकिल सवार को वाहन ने रौंदा, मौत के बाद बाइपास हंगामा, टायर जला की आगजनी
सोमवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बाइपास में किशनपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया.
सोमवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बाइपास में किशनपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंद दिया. साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेलसिरा गांव निवासी विपिन कुमार यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजनों व ग्रामीणों ने मुंगेर-मिर्जाचौकी बाइपास रोड को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. विरोध में उन लोगों ने कई जगहों पर टायर जलाकर आगजनी भी की. जाम के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारी के आक्रोश को देख मधुसूदनपुर पुलिस ने कजरैली और हबीबपुर को भी घटनास्थल पर बुला लिया. पुलिस ने काफी देर तक परिजनों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया. मृतक के भाई फंटूश यादव ने बताया कि उसका भाई रोज की तरह साइकिल से भागलपुर मजदूरी करने जा रहा था. तभी अचानक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक को दो बेटा एक बेटी है. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि लोगों को समझा कर जाम हटवाया गया. मृतक के शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
