Bhagalpur News. भागलपुर की सड़कों पर नौ फरवरी को निकलेगी 15 राज्यों की सांस्कृतिक झांकी

भागलपुर में फरवरी पंद्रह राज्योंकी झांकी.

By KALI KINKER MISHRA | January 9, 2026 8:56 PM

-टीएमबीयू में एनएसएस की ओर से आयोजित होगा सात दिनों का राष्ट्रीय एकता शिविर

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की मेजबानी में चार से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन होगा. इसमें देश भर से 200 से अधिक स्वयंसेवकों का जुटान होगा. शिविर की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना के अधीन सभी 31 इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों व एकता शिविर में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करनेवाले अधिकृत 15 स्वयंसेवकों की बैठक मारवाड़ी कॉलेज के महिला प्रभाग में हुई. प्राचार्य प्रो संजय झा ने की. प्रचार्य प्रो झा ने कहा कि वर्ष 2003 के बाद 22 वर्ष के उपरांत वर्तमान में कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के संरक्षण में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इसे ऐतिहासिक बनाना हम सभी का उद्देश्य है. बैठक में विभिन्न प्रकार के आयोजनों से जुड़े हुए भोजन परिवहन, मॉर्निंग योगा, आवासन, अनुशासन, झांकी साइट सीन आदि से जुड़ी हुई समितियों का गठन किया गया. इसके बाद सातों दिनों के लिए अलग-अलग शेड्यूल बनाया गया. इसमें सुबह प्रतिदिन 6:00 बजे एनएसएस ध्वज फहराया जायेगा. वहीं रात के 9:30 बजे तक के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शेड्यूल शामिल है. आठ फरवरी को विक्रमशिला व एनटीपीसी के साइट सीन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया. नौ फरवरी को शहर में 15 राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां निकाली जायेंगी. कार्यक्रम में सातों दिनों के लिए अलग-अलग व्यंजनों का भी निर्धारण किया गया, जिसमें 15 राज्यों की संस्कृति व खानपान का ध्यान रखने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कुमार, क्रीडा परिषद के सचिव डॉ संजय जायसवाल, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्वेता पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में डॉ हिमांशु शेखर, डॉ पृथा बसु, डाॅ विजय कुमार, डाॅ रवि प्रसाद, डाॅ इरशाद अली, डाॅ जैनेंद्र कुमार, डाॅ अजीत कुमार, डाॅ उमेश तिवारी, डाॅ सलिल कुमार सिंह, डाॅ अनुपमा दुबे, डाॅ धर्मेंद्र कुमार, डाॅ राजीव कुमार रंजन, डाॅ उमाशंकर पासवान, डाॅ अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है