Bhagalpur News: पार्श्व गायक किशोर कुमार के जन्मदिवस पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन

मशहूर पार्श्व गायक किशोर कुमार के 96वें जन्मदिवस पर बुधवार को खंजरपुर एसबीआइ के समीप सांस्कृतिक आयोजन हुआ.

By SANJIV KUMAR | August 7, 2025 12:44 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मशहूर पार्श्व गायक किशोर कुमार के 96वें जन्मदिवस पर बुधवार को खंजरपुर एसबीआइ के समीप सांस्कृतिक आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत किशोर कुमार के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे, बिहार बंगाली समिति अध्यक्ष तरुण घोष, केंद्रीय कमेटी सदस्य तापस घोष, रवि सिंह, शांतनु गांगुली ने किया.

इसमें किशोर कुमार के गीत ओ मेरे मीत… दिल के चैन…आपसे ना मुझे तुम देखो जिधर देखा…प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमा दिया. मौके पर शांतनु गांगुली, तरुण घोष अरविंद झा ,अमित सिन्हा, जयप्रकाश यादव, सुनील कुमार देवव्रत, अंजू कुमार, शिव लोखंडे, दिलीप मंडल, राजीव शिखर, धनेश्वर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है