bhagalpur news. विभिन्न पूजा पंडालों में सजी सांस्कृतिक संध्या की महफिल
सिल्क सिटी के विभिन्न पूजा पंडालों में सांस्कृतिक संध्या की महफिल सजी. कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से कालीबाड़ी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सिल्क सिटी के विभिन्न पूजा पंडालों में सांस्कृतिक संध्या की महफिल सजी. कालीबाड़ी दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से कालीबाड़ी परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बंगाल की ढाक की ध्वनि से पूरा पंडाल गूंज उठा. मंच संचालन तापस घोष एवं देवाशीष बनर्जी ने किया. ताल नृत्य संस्थान की निर्देशक श्वेता भारती के संचालन में बच्चों ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. वीणापाणि नृत्य संस्थान की निर्देशक लीना दत्ता के संचालन में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. सुनीता दास ने मां दुर्गा की भक्ति गीत गाकर भक्तिमय माहौल बना दिया. संजीव दुबे ने किशोर दा के गानों को प्रस्तुत किया. श्रेयसी चटर्जी एवं रूपा गांगुली ने गीत गाया. इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा, अध्यक्ष डाॅ सुजाता शर्मा, महासचिव विलास कुमार बागची, कोषाध्यक्ष रजत मुखर्जी, आदित्य घोष, तरुण घोष, अमित रक्षित एवं जयजीत दत्ता उपस्थित थे. दुर्गाबाड़ी में दो सत्र में हुआ आयोजन दुर्गाबाड़ी में निरूपमकांति पाल एवं गणेश दा के संचालन में सांस्कृतिक आयोजन हुआ. इसमें सुबह 11 बजे रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता हुई, तो संध्या में समूह गान का आयोजन हुआ. कलाकारों ने समूह गान प्रस्तुत किया. शरण्या डांस एकेडमी की ओर से बांग्ला समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया. साग्निक देबनाथ ने कविता पाठ किया, तो अपराजिता डे ने बांग्ला एकल नृत्य प्रस्तुत किया. शर्बानी गुहा ने गीत गाकर अतिथियों का मन मोह लिया. रंजना सरकार ने एकल नृत्य, कोलकाता की मिताली सरकार, बादल चक्रवर्ती, सुजॉय सर्वोधिकारी ने गीत प्रस्तुत किया. परिधि व आस्था ने डोला रे डोला गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ शांतनु घोष आदि उपस्थित थे. वहीं मोहद्दीनगर में भी अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी के संचालन में सांस्कृतिक आयोजन हुआ. ———— बरारी रेलवे दुर्गा स्थान परिसर में हुई मंजूषा कला प्रतियोगिता एनई रेलवे दुर्गा पूजा समिति बरारी एवं मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मंजूषा कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता एबीसी ग्रुप में हुआ. इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के 40 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में सानू वर्मा, मनोज कुमार पंडित एवं समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह, नवीन सिंह कुशवाहा थे. सचिव काशीकांत सिंह, मनोज सिंह, अमन सागर एवं आर्यन राज का योगदान रहा. चित्रकला प्रतियोगिता में ग्रुप ए में अनुष्का रंजन प्रथम, अनमोल रंजन द्वितीय, आरुष सिंह तृतीय, ग्रुप बी प्रिंस राज प्रथम, अक्षरा सिंह द्वितीय, मंजूषा कला प्रतियोगिता ग्रुप ए अनन्या राज प्रथम, गरिमा राज द्वितीय, तृषा राय तृतीय एवं विधान वैदिक को सांत्वना पुरस्कार मिला. ग्रुप बी कशिश कुमारी प्रथम, देवांश कुमार द्वितीय, प्राची प्रिया तृतीया, ग्रुप सी श्रुति राय प्रथम, साक्षी राय द्वितीय, मानवी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
