Bhagalpur News: बांका जिले में बनेगा सीटीएस और बीसैप ट्रेनिंग सेंटर

बांका जिला में सीटीएस की स्थापना के साथ विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप) ट्रेनिंग सेंटर स्थापना की भागलपुर रेंज को नयी सौगात मिली है. भागलपुर रेंज आइजी विवेक कुमार की ओर से इसको लेकर पूर्व में ही पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 11:12 PM

– भागलपुर रेंज आइजी ने कुछ माह पूर्व ही भूमि चिह्नित करने के बाद पुलिस मुख्यालय को भेजा था प्रस्ताव- कटोरिया थाना क्षेत्र में स्थापित होगा बीसैप वाहिनी मुख्यालय सह ट्रेनिंग सेंटर, 50 एकड़ भूमि चिह्नित

– बांका में ही 100 एकड़ जमीन पर बनेगा सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, एसपी को किया निर्देशित

संवाददाता, भागलपुर

बांका जिला में सीटीएस की स्थापना के साथ विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप) ट्रेनिंग सेंटर स्थापना की भागलपुर रेंज को नयी सौगात मिली है. भागलपुर रेंज आइजी विवेक कुमार की ओर से इसको लेकर पूर्व में ही पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था. साथ ही दोनों ही ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गयी थी. बुधवार को पटना स्थित पुलिस मुख्यालय से इसकी मंजूरी मिल गयी. इधर, मंजूरी मिलने के बाद भागलपुर रेंज (पूर्वीय क्षेत्र) के आइजी विवेक कुमार ने इस संबंध में बांका एसपी सहित जिलाधिकारी बांका और प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर को पत्र लिखा है. पत्र की प्रतिलिपि एडीजी मुख्यालय को भी भेजी गयी है. विगत 28 फरवरी 2025 को बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया था.

बीसैप ट्रेनिंग सेंटर के लिए कटोरिया में दो जगहों की जमीन का भेजा है ब्योरा

रेंज आइजी विवेक कुमार ने बताया कि बांका पुलिस जिला में सीटीएस (कांस्टेबल ट्रेनिंग स्कूल) बनाया जायेगा. जिसकी क्षमता 2000 से 2500 कांस्टेबल की होगी. बता दें कि इससे पूर्व भागलपुर स्थित नाथनगर में सीटीएस पहले से मौजूद है. इसकी क्षमता ज्यादा नहीं है. वहीं, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीसैप) की वाहिनी मुख्यालय सहित ट्रेनिंग सेंटर की भी स्थापना की जायेगी. जिसकी क्षमता 1000 बलों की होगी. बीसैप ट्रेनिंग सेंटर के लिए कटोरिया थाना क्षेत्र में दो जगहों पर भूमि चिह्नित कर ब्योरा उपलब्ध कराया गया है.

दो पुलिस संस्थान बांका में आ जायेंगे : आइजी

बांका जिला में बीसैप वाहिनी मुख्यालय सह ट्रेनिंग सेंटर के लिए 50 एकड़ और सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय (सीटीएस) के लिए 100 एकड़ भूमि चिह्नित कर जल्द से जल्द उसके स्थानांतरण की कार्रवाई को पूर्ण करने के लिए बांका एसपी को निर्देशित किया गया है. आइजी विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निदेशानुसार दो पुलिस संस्थान बांका में आ जाएंगे. इस क्षेत्र के लिए बहुत अच्छा रहेगा. प्रशिक्षण की गुणवत्ता भी श्रेष्ठ बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है