bhgalpur news. सबौर में कार्तिक मेला के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरू हुआ तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन गुरुवार को मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी.

By NISHI RANJAN THAKUR | November 6, 2025 11:00 PM

कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरू हुआ तीन दिवसीय मेला के दूसरे दिन गुरुवार को मेला में लोगों की भीड़ उमड़ी. मेला बाबूपुर मोड़, सबौर में भव्य रूप से आयोजित की जाती है. मेला में लाइट डेकोरेशन कर भव्य रूप से सजाया गया है. नाव व दूसरे झूला पर लोगों ने खूब मस्ती की. खाने की भी एक के बाद एक कई दुकानें लगी हैं. मेला समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप कांत आजाद ने कहा कि मेला के दूसरे दिन सामाजिक नाटक का मंचन हुआ. अंतिम दिन शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे से भक्ति जागरण संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा. इस मेला के सफल आयोजन में मेला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, बरारी के मुखिया जयकरण पासवान, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, सचिव मनीष कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष रामचंद्र राज, पीके यादव, नगर पंचायत सबौर के अध्यक्ष दीपशिखा नंद परिणा सहित सभी ग्रामीणों सक्रिय रूप से लगे हैं.

कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर बरारी में भजन संध्या का आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर बरारी के आरएचएमटी लेन में दिवंगत प्रभुनाथ झा के आवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. अपने पिता द्वारा शुरू की गयी इस परंपरा को तीनों पुत्र अचिन्त्य, जयंत और विजयंत पिछले कई वर्षों से निभा रहे हैं. आकाशवाणी भागलपुर के गायक अरविंद यादव ने हारमोनियम से सरगम की तान पर भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. तबला पर गुड्डू, ऑर्गन पर बादल सहित अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर अमरनाथ झा, कमलनाथ झा, श्रीकृष्ण मिश्र, अंजनी झा, नीरज नंदन, अचिन्त्य, जयंत व विजयंत के अलावा परिवार के सदस्य उपस्थित थे. मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, भाजपा नेता मृणाल शेखर, भागलपुर विधानसभा के प्रत्याशी रोहित पांडेय, राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य केके पाठक आदि भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है