bhagalpur news. अपराधियों ने भाजपा मंडल महामंत्री को मारी गोली, तीन गिरफ्तार

शहर के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टीएनबी लॉ कॉलेज वाली गली में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. इस दाैरान वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 24, 2025 11:20 PM

शहर के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टीएनबी लॉ कॉलेज वाली गली में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. इस दाैरान वह गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घायल व्यक्ति ने बताया कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगाें नेे घटना को अंजाम दिया. गोली उनके माथे के ऊपरी हिस्से में लगी है. घायल विवेकानंद को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि गेट के पीछे छिपकर किसी तरह अपनी जान बचायी. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें चार-पांच लोग पहले विवेकानंद प्रसाद के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर एक युवक ने गोली चला दी. जानकारी के अनुसार, घायल विवेकानंद प्रसाद अपने घर की छत पर थे, तभी सुरखीकल मोहल्ले का रहने वाला सूरज तांती अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा. उनके छोटे भाई देव आनंद को गाली देने लगा. बताया जाता है कि आरोपित स्मैक का अवैध कारोबार करता है. अहले सुबह तिलकामांझी चौक पर किसी फल विक्रेता से उसका विवाद हुआ था. लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. बाद में पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया . प्रतक्षदर्शियों के अनुसार, जब बड़े भाई विवेकानंद प्रसाद ने बीच-बचाव करते हुए कहा कि यहां से जाओ. तभी सूर्या ने गुस्से में पहले उन्हें थप्पड़ मारा और फिर कट्टा निकाल लिया. घायल ने बताया कि सूर्या ने दोनों हाथों में हथियार निकालकर फायरिंग की. उन्होंने गेट बंद करने की कोशिश की, तभी गोली उनके माथे पर लग गयी. आरोपित ने दो राउंड फायरिंग की. उसके बाद अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बरामद किया खोखा, इलाके में दहशत घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है