Bhagalpur News: क्रिकेट : छोटू के शतक से जीता नाइट राइडर्स

नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान पर आईपीएल के तर्ज पर खेले जा रहे श्रीरामपुर प्रीमियर लीग का लीग मुकाबला सोमवार को श्रीरामपुर नाइट राइडर्स बनाम श्रीरामपुर टाइटन में हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 11:26 PM

अकबरनगर.

नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान पर आईपीएल के तर्ज पर खेले जा रहे श्रीरामपुर प्रीमियर लीग का लीग मुकाबला सोमवार को श्रीरामपुर नाइट राइडर्स बनाम श्रीरामपुर टाइटन में हुआ. श्रीरामपुर नाइट राइडर्स ने 69 रनों से जीत दर्ज कर लिया. लीग मुकाबले में श्रीरामपुर नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 196 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. जिसमें सनराइजर्स श्रीरामपुर के बल्लेबाज छोटू ने नाबाद रह कर 36 गेंद में 13 छक्के और आठ चौकों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीरामपुर टाइटन की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. निर्धारित 12 ओवर तक टीम आठ विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी. 69 रनों से मैच हार गई. नाइट राइडर्स के छोटू को मैन ऑफ द मैच रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है