Bhagalpur News: महाजुटान रैली में शामिल होने पटना रवाना हुए भाकपा माले कार्यकर्ता

महाजुटान में शामिल होने के लिए भाकपा माले कार्यकर्ता पटना रवाना हुए. न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए जनांदोलनों का साझा एलान बदलो बिहार महाजुटान रैली, भाकपा-माले की अगुआई में आज पटना के गांधी मैदान में होगी

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:26 PM

प्रतिनिधि, नवगछिया

महाजुटान में शामिल होने के लिए भाकपा माले कार्यकर्ता पटना रवाना हुए. न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए जनांदोलनों का साझा एलान बदलो बिहार महाजुटान रैली, भाकपा-माले की अगुआई में आज पटना के गांधी मैदान में होगी. नवगछिया प्रखंड में महाजुटान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सामाजिक समरसता, साम्प्रदायिक सद्भाव, अधिकार, सम्मान व न्याय के लिए संघर्षरत विभिन्न तबकों के सैकड़ों लोग, भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य व इनौस के राज्य सहसचिव गौरीशंकर राय के नेतृत्व में महाजुटान रैली में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए. नवछिया स्टेशन से सैकड़ों लोगों के साथ प्रस्थान करते हुए कॉमरेड गौरी शंकर राय ने कहा कि करीब दो दशकों से चल रही भाजपा-जदयू शासन के पूरी तरह बेनकाब हो जाने के बाद बिहार बदलाव के कगार पर है. दो मार्च को महाजुटान, अपने हक, सम्मान और न्याय के लिए वर्षों से जूझ रहे मेहनतकशों के विभिन्न तबकों एवं हाशिए के लोगों का वर्गीय समागम होगा.

दर्जनों लोग ट्रेन से किये प्रस्थान

प्रस्थान करने वालों में प्रमुख रूप से जिला कमेटी सदस्य गौरीशंकर राय, रेनू देवी, प्रखंड कमेटी सदस्य, राधे श्याम रजक, वकील मंडल, राजेंद्र पंडित, अशोक मंडल, जयप्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा, माले नेता त्रिवेणी शर्मा, रामचरण मंडल, बीरबल मंडल, बालेश्वर ठाकुर, सरपंच नीतू देवी, कंचन देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है