Bhagalpur news 11सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा माले का धरना-प्रदर्शन
भाकपा माले नेता रणधीर यादव व जिला कार्यसमिति सदस्य गौरी शंकर राय के नेतृत्व में गांगुली पार्क से मार्च निकाल हाट रोड होते प्रखण्ड परिसर प्रदर्शन हुआ
कहलगांव प्रखंड भाकपा माले नेता रणधीर यादव व जिला कार्यसमिति सदस्य गौरी शंकर राय के संयुक्त नेतृत्व में गांगुली पार्क से मार्च निकाल हाट रोड होते प्रखण्ड परिसर पहुंच जोरदार प्रदर्शन हुआ. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना को संबोधित करते हुए रणधीर यादव ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि में घोर अनियमितता हुई है, जिससे बड़े पैमाने पर प्रभावित परिवार जीआर राशि से वंचित रह गये हैं. छूटे व प्रभावित परिवारों को सरकार अविलंब सहायता राशि दे, अन्यथा जोरदार प्रदर्शन होगा. नौ साल के बाद भी रानीदियारा के कटाव विस्थापितों का पुनर्वास नहीं हो पाया. लोग यत्र तत्र जीवन यापन कर रहे हैं. जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर राय ने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दिनों अंतिचक थाना अंतर्गत भाकपा माले सदस्य कॉ दिनेश मंडल पर जानलेवा हमला पर पुलिस चुप बैठी है. बिहपुर प्रखंड दयालपुर के नवीन कुमार झा के साथ स्थानीय भवनपुरा के मुखिया बंटी सिंह ने अमानवीय व्यवहार किया. उस मामले में भी पुलिस चुप है. इससे सुशासन का पोल खुल चुकी है, जनता सब कुछ देख रही है. आगामी चुनाव में जनता डबल इंजन सरकार को सबक सिखायेगी. 11सूत्री मांगों की प्रति बीडीओ को सौंपा गया. धरना में प्रखंड कमेटी सदस्य अर्जुन प्रसाद ठाकुर, मृत्युंजय कापरी, विनय यादव, सीताराम दास, बादल तांती, घनश्याम मंडल,धर्मदास, कांति यादव, कपिल मंडल, बुलबुल मंडल, गोपाल पांडे, जिला कमेटी सदस्य मनोरमा देवी, पिंकी देवी, उपेंद्र यादव व सैकड़ों महिला पुरुष शमिल थे.
सेवा पखवाड़ा व घर-घर संपर्क को लेकर कार्यशाला आयोजित
अकबरनगर अजगैवीनाथ धाम पूर्वी मंडल के इंग्लिश चिचरौन गोलघर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा एवं घर-घर संपर्क अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पीयूष कुमार सिंह ने की. मंडल प्रभारी अंजना प्रकाश ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा. इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंदिर, स्कूल, अस्पताल सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाएंगे. साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का आह्वान किया गया है. कार्यशाला में वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओमदत्त चौधरी, मुखिया खुशबू रानी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सतीश उर्फ कन्हैया झा, विधानसभा विस्तारक सत्यम, मंडल महामंत्री प्रभाकर, मंडल मंत्री लाला साह और आदेश राय, मंडल उपाध्यक्ष अमित, गोपाल, राजकुमार यादव तथा किशन मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
