bhagalpur news. कोर्ट मार्शल के जरिये युद्ध व मानवीय संवेदनाओं की प्रस्तुति
टाउन हॉल में कोर्ट मार्शल का मंचन.
-आलय की ओर से टाउन हॉल में कोर्ट मार्शल नाटक का किया गया मंचन सांस्कृतिक संस्था आलय की ओर से सोमवार को टाउन हॉल में कोर्ट मार्शल नाटक का मंचन हुआ. कलाकारों ने मंच से युद्ध, न्याय और मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी जटिलताओं को प्रस्तुत किया. जिसे दर्शकों की खूब तालियां मिली. इससे पहले जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा व अन्य ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मंचन के माध्यम से यह दिखाया गया कि युद्ध के दौरान सैनिकों पर कैसे मानसिक दबाव और परिस्थितिजन्य निर्णयों का असर पड़ता है. नाटक की प्रस्तुति में अनुशासन, सैन्य व्यवस्था, न्यायालय की कार्यवाही और नैतिक दुविधाओं को बेहतरीन तरीके से पिरो कर दर्शाया गया. इसमें एक फौजी रामचंदर के कोर्ट मार्शल को लेकर बहस छिड़ती है. दर्शकों को विशेष रूप से कोर्ट की कार्यवाही और पात्रों के बीच संवादों ने प्रभावित किया. नाटक में शशिकांत ने कर्नल सूरत सिंह का किरदार निभाया. जब जबकि डॉ चैतन्य प्रकाश ने विकास रॉय, रंजीत कुमार ने मेजर पूरी, अमित आनंद ने बीडी कपूर, आशीष राणा ने रामचंदर का किरदार निभाया जबकि डॉ चैतन्य प्रकाश विकास रॉय के किरदार में उनके डिफेंस काउंसिल थे. फौजी रामचंदर पर कैप्टन मोहन वर्मा की हत्या और कैप्टन बीडी कपूर पर गोली चलाने का आरोप था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे लेखक स्वदेश दीपक, ने कहा कि समाज में युद्ध और न्याय से जुड़े विषयों पर संवाद होना आवश्यक है. उन्होंने नाटक की कहानी और पात्रों की गहराई की चर्चा करते हुए कहा कि यह नाटक दर्शकों को आत्ममंथन करने के लिए प्रेरित करता है. नाटक में मनोज मीत, अपूर्व गौरव, ब्रज किशोर सिंह, आलोक राज, गौतम आनंद, विवेक मिश्र, सलमान अनवर, सूरज कुमार मंगलम, विकास चंद्रा, शीतलम कुमार, शिवम कुमार, खुशी सिंह अलग-अलग भूमिका में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
