Bhagalpur news नगर पंचायत के असंतुष्ट पार्षदो ने दिया आंदोलन की धमकी

पार्षदों ने नपं के कार्य प्रणाली से असुंष्ट होकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है.

By JITENDRA TOMAR | August 22, 2025 1:43 AM

पार्षदों ने नपं के कार्य प्रणाली से असुंष्ट होकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. पार्षदो ने प्रेस को बताया कि नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी बोर्ड की बैठक में स्थायी समिति के निर्णय को सार्वजनिक किये बिना मनमाने तरीके से काम कर रहे है. पार्षदों ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि सारे नियमों को नजर अंदाज कर नपं में लूट खसोट मचाया जा रहा है..असंतुष्ट पार्षदों ने बताया कि अबतक लगभग छह करोड़ रुपये से सामान की खरीदारी की गयी है, जिसकी एक भी जानकारी सामान्य बोर्ड में नहीं दी जाती है. असंतुष्ट पार्षदो ने कहा कि शक्रवार तक कार्यपालक पदाधिकारी हमारे पूछे गये सवालों का जवाब नहीं देते हैं, तो हमलोग मजबूर होकर शनिवार को नपं में तालाबंदी कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. नगर अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पार्षदों का आरोप निराधार है. 26 मार्च की बैठक में सभी पार्षदों को सारे सामान की खरीदारी की कॉपी दी गयी थी. सभी प्रस्ताव पारित था. जैम पोर्टल पर सभी जानकारी है. जैम पोर्टल से खरीदारी कराना सरकार की व्यवस्था है. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि पार्षदों का आरोप निराधार है. जिनको जो भी जानकारी लेनी है वह मेरे कार्यालय में आकर हमसे प्राप्त कर सकते है. मौके पर पार्षद अरबिंद सिंह, रामकुमार पाठक, कुमारी स्नेहा, एकता जायसवाल, अंगूरी खातून एवं अन्य पार्षद मौजूद थे.

बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में फिर से गूंजने लगी बच्चों की किलकारी

बाढ़ का पानी कम होने के बाद अब शिक्षा व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. क्षेत्र के लगभग 30 से 40 बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में पठन-पाठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.बीआरसी लेखापाल कृष्ण नंदन कुमार पासवान ने बताया कि बाढ़ की वजह से कई दिनों तक विद्यालयों में पढ़ाई पूरी तरह बाधित रही. अब पानी उतरने के बाद स्कूलों को साफ-सुथरा कर फिर से नियमित कक्षाएं शुरू कर दी गयी है. सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि पठन-पाठन सुचारू रूप से कराया जाए और किसी भी छात्र की पढ़ाई प्रभावित न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है