आदमपुर में दोबारा सड़क तोड़कर गड्ढा करने से निगम का पाइपलाइन फटा, गहराया जलसंकट

बुडको की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है. जलापूर्ति सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए एक ही जगह पर दोबारा सड़क तोड़ी जा रही है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:47 PM

– एक ही जगह पर दोबारा तोड़ी जा रही सड़क, जलापूर्ति के लिए कोई निश्चित समय अबतक निर्धारित नहींवरीय संवाददाता, भागलपुर

बुडको की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है. जलापूर्ति सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए एक ही जगह पर दोबारा सड़क तोड़ी जा रही है. वहीं, नयी पाइपलाइन से जलापूर्ति के लिए कोई निश्चित समय अबतक निर्धारित नहीं किया गया है. सड़कों को उसी जगह पर दोबारा तोड़कर गड्डा करने से कई तरह की परेशानियां हो रही हैं. आदमपुर में सीएमएस स्कूल के सामने दोबारा सड़क को तोड़ कर गड्ढा करने के दौरान, तो निगम का पाइपलाइन फट गया. इसके कारण वार्ड-23 के सैकड़ों परिवार के बीच जल संकट गहरा गया है. बुधवार दोपहर बाद से गुरुवार देर रात तक पानी की सप्लाई बाधित रही. पानी की परेशानी झेल रहे लोगों को निगम ने पानी का टैंकर पहुंचा कर थोड़ी राहत देने की कोशिश की, लेकिन लोगों को इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. जलापूर्ति योजना के तहत बिछाई गयी पाइपलाइन में आदमपुर इलाके में सीएमएस स्कूल के पास चाबी लगाने के लिए खुदाई करने के दौरान नगर निगम की पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. निगम ने जलापूर्ति बंद कर पाइपलाइन की मरम्मत शुरू की है, मगर देर रात यह दुरुस्त नहीं हो सका. इधर, जलापूर्ति बंद होने से वार्ड 23 के राधा रानी सिन्हा रोड, हनुमान नगर, घंटाघर इलाके अलावा मशाकचक में पानी की सप्लाई बाधित रही. जलसंकट के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है.

भीखनपुर गमटी नंबर-3 और आदमपुर में तोड़ी गयी सड़क ढाई माह बाद भी नहीं बनी

बुडको ने दो जगह भीखनपुर गुमटी नंबर-3 और आदमपुर में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से सटे सड़क को तोड़कर नयी पाइपलाइन में काम कराया था. ढाई माह बाद भी वह सड़क नहीं बन सकी है. सड़क बनाने का काम आरसीडी को करना है. भीखनपुर गुमटी नंबर-3 के चौक पर सिग्नल के पास सड़क धंस गयी है. यहां लाल बत्ती जलने पर वाहनों को खड़ा करने में मुश्किल हो रही है. आमदपुर में मिट्टी भरने के बाद से सड़क ऊबड़-खाबड़ है और इस पर लोगों का चलना दूभर हो गया है.

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पुराने बाेरिंग का माेटर जल, लोग परेशान

पूर्वी शहर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पुराने बाेरिंग का माेटर जल गया है. इससे उस इलाके के लाेगाें को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. नगर निगम काे सूचना मिलने पर जलकल शाखा की टीम ने गुरुवार काे वहां से खराब माेटर काे निकालकर मरम्मत के लिए भेज दिया है. बताया गया कि लगातार जलस्तर नीचे जा रहा है, इसके चलते बाेरिंग व प्याऊ का माेटर जल रहा है. जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव के अनुसार टीम काे भेजकर कहा गया है कि माेटर जल्द मरम्मत करवाकर वहां लगवा दें, ताकि लाेगाें काे पानी का संकट ज्यादा न झेलना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version