bhagalpur news. कैंप जेल में बंद सजावार कैदी साबिर उर्फ लुटनियां मियां की मौत
भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में बंद जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरो निवासी साबिर मियां उर्फ लुटनियां मियां की मौत हो गयी है.
भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) में बंद जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के ताराकुरो निवासी साबिर मियां उर्फ लुटनियां मियां की मौत हो गयी है. वह हत्याकांड मामले में सजायाप्ता कैदी था. जानकारी मिली है सोमवार को देर रात एकाएक लुटनियां मियां की तबीयत खराब हो गयी. जेल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. रात्रि में ही जेल प्रशासन द्वारा कैदी के परिजनों को सूचना दी गयी. मंगलवार की सुबह मृतक की पत्नी शहनाज खातून पहुंच चुकी थी. शाहनाज ने बताया कि उसके शौहर पिछले 23 सालों से अलग अलग जेलों में बंद रहे हैं. वह प्रत्येक दो माह पर अपने पति से मिलने आती थी. हर बार उसका पति उसे आश्वासन देता था कि अब मैं जेल से छूट जाउंगा. शाहनाज ने बताया कि उसके पति किस मामले में जेल में बंद थे, इसकी कुछ जानकारी उन्हें नहीं है. बस 23 साल पहले पता चला कि उसे हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि लुटनियां मियां के दोनों हाथ नहीं थे. किसी घटना में वह जेल आने से पूर्व ही अपने दोनों हाथों को गवां चुका था. जानकारी मिली है कि लगभग दो दशक पहले लुटनियां जमुई और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा था. हालांकि उसकी पत्नी ने कहा कि जेल जाने से पहले उसका शौहर ईंट भट्ठे पर ईंट बनाने का काम करता था. मृतक को एक पुत्र और तीन पुत्री है. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति और कैमरे की निगरानी के बीच हुआ पोस्टमार्टम जिलाधिकारी के आदेश पर मृतक के शव के पोस्टमार्टम कैमरे की निगरानी में किया गया है. मौके पर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. देर शाम जेल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. जबकि मामले में पुलिस केंद्र भागलपुर के गंगाराम का फर्द बयान दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
