bhagalpur news. स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर में स्थायी मंच निर्माण करायें नगर विधायक
बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की ओर से वाटर वर्क्स परिसर स्थित स्मारक परिसर में हुआ युवा दिवस समारोह, समिति के पदाधिकारियों ने उठायी मांग
बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की ओर से वाटर वर्क्स परिसर स्थित स्मारक परिसर में हुआ युवा दिवस समारोह, समिति के पदाधिकारियों ने उठायी मांग
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कला केंद्र में हुआ संवाद का आयोजन
परिधि की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती पर कला केंद्र भागलपुर और नवादा नवगछिया में पुष्पांजलि सभा एवं संवाद का आयोजन किया गया. अध्यक्षता टीएमबीयू के पूर्व डीएसडब्लू डॉ योगेंद्र ने की. उन्होंने कहा कि विवेकानंद को समझने का अर्थ होता है भारत को समझना. कार्यक्रम का संयोजन कला केंद्र के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर मृदुला सिंह, सच्चिदानंद किरण, राहुल, डाॅ अलका, उज्जवल कुमार घोष, स्वाति चौधरी, अभिजीत, कृषिका गुप्ता, जयप्रकाश कुमार, मो बाकिर, परमानंद यादव, स्मिता कुमारी, अदिति गौरव, जयंत जलद, सच्चिदानंद किरण, सौरभ कुमार, रोहित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.भाषा क्रिस्टीर मिलन मेला ने किया पुष्पांजलि कार्यक्रम
क्रिस्टीर मिलन मेला एवं बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा के संयुक्त तत्वापधान में सैंडिस कंपाउंड के पूर्वी छोर पर चिल्ड्रेन पार्क के समीप स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का संचालन संयोजक तापस घोष ने किया. इस दौरान बच्चों के बीच मिठाई बांटी गयी.स्वाभिमान ने शुरू किया जयंती पखवाड़ा
सामाजिक संस्था स्वाभिमान की ओर से शिक्षण संस्थान मंगरोजा में विवेकानंद की जयंती पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. उद्घाटन चंद्रदेव सिंह ने किया. चंद्रदेव सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन मानव मूल्यों का प्रतीक है. इस मौके पर रंजन कुमार राय, प्रेम कुमार सिंह, नवल किशोर, राजीव रंजन, गोपाल प्रसाद और अजय शंकर उपस्थित थे. संचालन प्रेम कुमार सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
