bhagalpur news. तीन दिवसीय प्रांतीय गणित–विज्ञान मेला का समापन, विजेताओं को मिला पुरस्कार

आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में तीन दिवसीय प्रांतीय गणित–विज्ञान मेला का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 8, 2025 11:15 PM

आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में तीन दिवसीय प्रांतीय गणित–विज्ञान मेला का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में सात विभागों से लगभग एक हजार छात्र छात्राएं एवं आचार्य/दीदी ने भाग लिया. शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में विज्ञान, गणित, वैदिक गणित एवं संगणक विषय पर आधारित प्रश्न मंच, पत्र वाचन, प्रयोग और प्रदर्श प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विज्ञान विषय में ऑल ओवर चैंपियनशिप का पुरस्कार मुंगेर विभाग को प्राप्त हुआ. जबकि संगणक, गणित एवं वैदिक गणित में पटना विभाग कुल मिलाकर चैंपियन रहा. प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी क्षेत्र स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. विज्ञान से संबंधित प्रतियोगिताएं 23 से 25 सितंबर तक फारबिसगंज में आयोजित होंगी. समारोह में प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि असफलता से हारना नहीं है, क्योंकि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है. उन्होंने जीवन में संस्कार, अनुशासन और समयपालन का विशेष महत्व बताया. विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने अतिथियों का परिचय करवाया. मौके पर कई गण्यमान्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है