bhagalpur news. कोल्पोस्कोपी से सर्वाइकल कैंसर का होगा कंफर्मेशन

सर्वाइकल कैंसर पर रोक लगाने के लिए पहले स्क्रिनिंग होती थी, लेकिन संदिग्ध मरीज को कंफर्म करने की सुविधा यहां नहीं थी. अब यहां कोल्पोस्कोपी से सर्वाइकल कैंसर का कंफर्मेशन होगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 29, 2025 8:08 PM

सर्वाइकल कैंसर पर रोक लगाने के लिए पहले स्क्रिनिंग होती थी, लेकिन संदिग्ध मरीज को कंफर्म करने की सुविधा यहां नहीं थी. अब यहां कोल्पोस्कोपी से सर्वाइकल कैंसर का कंफर्मेशन होगा. यह सुविधा ट्रेनिंग के बाद भागलपुर में मिलेगी. रोस्टर के अनुसार कोल्पोस्कोपी से संबंधित रोगियों की जांच अपने पदस्थापित जिला अंतर्गत में किया जाना है. उक्त जानकारी जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने शुक्रवार को भागलपुर संभाग के डॉक्टरों, स्टाफ नर्स व जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए शुरू हुए एनसीडी दो दिवसीय नेशनल प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी. एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत कोल्पोस्कोपी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज के स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में हुआ. सम्मानित अतिथि आरएडी भागलपुर डॉ रामप्रीत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, भागलपुर -सीएस डॉ अशोक प्रसाद, विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा सिन्हा, आरपीएम रूप नारायण शर्मा का विशेष योगदान रहा. एचबीसीएचआरसी के प्रशिक्षक और प्रतिभागियों शामिल हुए. एचबीसीएचआरसी, मुजफ्फरपुर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चंदा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा, एसएचएसबी परियोजना डॉ स्नेहिल स्नेहा ने प्रशिक्षण दिया.

नर्सिंग विद्यार्थियों को विश्व स्तर की जानकारी उपलब्ध कराने का उद्यम है प्रेरणा

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को प्रेरणा कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य सेवा के पूर्व डायरेक्टर इन चीफ सह वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार चौधरी, नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल रिम्पी, झिपगो की मॉडरेटर ऋतु शर्मा, मायागंज अस्पताल की मेटरन कुमारी वीणा, बिहार के नर्सिंग काउंसिल की नर्सिंग कंसलटेंट ऋतु कुमारी, पूर्वी चंपारण की मुरैना कॉलेज की प्रिंसिपल संध्या सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डॉ मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि नर्सिंग काॅलेज में बिहार सरकार की ओर से मिशन उन्नयन चलाया जा रहा है, जो नर्सिंग के स्तर को ऊंचा करने, नर्सिंग छात्र-छात्राओं को विश्व में हो रही अनेक जानकारियों को बताने और अपडेट रखने का एक उद्यम है. इसके तहत प्रेरणा कार्यक्रम हो रहा है. प्रेरणा दरअसल में कंटिन्यू नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट का प्रारूप है. इसी क्रम में पूर्व डायरेक्टर इन चीफ डॉ मनोज कुमार ने मिशन उन्नयन एवं प्रेरणा कार्यक्रम से अवगत कराया. सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलायी गयी कि वे नर्सिंग के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. कार्यक्रम का विषय प्रसूति बाद होने वाले रक्त स्राव को बचाने और उनकी देखभाल पर केंद्रित था. उसके हर पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है