bhagalpur news. जीरोमाइल फ्लाइओवर की दीवारों पर सजेगी रंग-बिरंगी पेंटिंग, टेंडर जारी
जीरो फ्लाइओवर की दीवारें 2डी पेंटिंग से सजेगा.
-दीवारों पर होगी सजावटी और जागरूकता संदेश वाली 2डी पेंटिंग
शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित जीरोमाइल फ्लाइओवर की दीवारें अब रंगीन कलाकृतियों से चमकेगी. नगर निगम ने फ्लाइओवर के दीवारों पर 2डी पेंटिंग कराने की योजना बनायी है, जिसे मंजूरी भी मिल गयी है. इस काम को एजेंसी के माध्यम से पूरा कराया जायेगा.निगम अधिकारियों के अनुसार पेंटिंग दो आयामों लंबाई और चौड़ाई में तैयार की जायेगी, जिसमें गहराई का आभास नहीं होगा. ये पेंटिंग ऑयल पेंट, ऐक्रेलिक और वाटर कलर से बनायी जायेगी. इन्हें कैनवास, कागज या डिजिटल रूप से चित्रित किया जायेगा. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि कलाकृतियां केवल सजावटी ही नहीं होगी, बल्कि इनमें जागरूकता का संदेश भी होगा. जिससे शहरवासियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा.
टेंडर प्रक्रिया शुरू
इस काम के लिए नगर निगम ने निविदा जारी कर दी है. टेंडर भरने की प्रक्रिया 11 से 19 सितंबर तक चलेगी, जबकि 13 सितंबर को प्री-बिड मीटिंग होगी. निविदा 19 सितंबर को खोली जायेगी और चयनित एजेंसी को काम सौंपा जायेगा. खास बात यह है कि इस कार्य के लिए एनएच विभाग से एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं है. नगर निगम का मानना है कि पेंटिंग पूरी होने के बाद जीरोमाइल फ्लाइओवर की सुंदरता में इजाफा होगा और यह क्षेत्र शहर की पहचान के रूप में उभरेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
