bhagalpur news. नये कोर्स की शुरुआत के लिए कॉलेजों की होगी जांच
टीएमबीयू के विभिन्न कॉलेजों में नये कोर्स की शुरुआत के लिए होली की छुट्टी के बाद जांच प्रक्रिया शुरू होगी. यह निर्णय 10 मार्च को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में लिया गया था
भागलपुर. टीएमबीयू के विभिन्न कॉलेजों में नये कोर्स की शुरुआत के लिए होली की छुट्टी के बाद जांच प्रक्रिया शुरू होगी. यह निर्णय 10 मार्च को आयोजित सिंडिकेट की बैठक में लिया गया था. सिंडिकेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि एफिलिएशन व नया शिक्षण कार्यक्रम कमेटी नया कोर्स शुरू करने के लिए कॉलेजों में संसाधनों की पड़ताल करेगी. विवि प्रशासन काे दाेबारा जांच कराने का सुझाव दिया गया था. बता दें कि पूर्व में संसाधन की कमी बताकर एमएम डिग्री काॅलेज में गांधी विचार विषय, एमएसीपीवाइ कॉलेज ढाकामाेड़ बांका में कला, विज्ञान व वाणिज्य विषय समेत तारड़ काॅलेज में बीसीए व बीबीए कोर्स के प्रस्ताव को अस्वीकृत किया गया था. माैजीलाल झा काॅलेज चंपानगर के एक प्रस्ताव को पारित नहीं किया गया था.
एमबीए सेमेस्टर तीन की परीक्षा 24 से
भागलपुरटीएमबीयू में एमबीए सत्र 2023-25 सेमेस्टर तीन की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी. पीजी अर्थशास्त्र विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. साथ ही विभागाध्यक्ष को केंद्राधीक्षक की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने पत्र जारी किया है.———–तिथि पेपर संख्या24 मार्च एमबी -30126 मार्च एमबी- 30228 मार्च एमबीएफसी 01, एमबीएचसी 01 व एमबीएमसी 01दो अप्रैल एमबीएफसी 02, एमबीएचसी 02 व एमबीएमसी 02
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
