Bhagalpur News: वीसी कार्यालय के आगे धरना पर बैठे पेंशनर मंच के सह-संयोजक

टीएमबीयू पेंशनर मंच के सह-संयोजक अमरेंद्र कुमार झा बुधवार की देर शाम विवि प्रशासनिक भवन स्थित वीसी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये.

By SANJIV KUMAR | May 15, 2025 1:18 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू पेंशनर मंच के सह-संयोजक अमरेंद्र कुमार झा बुधवार की देर शाम विवि प्रशासनिक भवन स्थित वीसी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये. अमरेंद्र झा का कहना था कि पेंशन कोषांग गठन मामले को लेकर कुलपति से मिलने गये थे. मिलने के लिए वीसी से अनुमति भी ली थी. दोपहर में ही कुलपति से मिलने आये थे. रात 8.30 बज जाने के बाद तक कुलपति नहीं मिले. मंच के संयोजक डॉ पवन कुमार सिंह ने इसकी घोर भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि रात करीब 9.30 बजे कुलपति ने सह-संयोजक को वार्ता करने के लिए बुलाया.

शिक्षा न्याय संवाद की जानकारी नहीं मिलने से नाराजगी

जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल कुमार कुशवाहा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि गुरुवार को सन्हौला में आयोजित शिक्षा न्याय संवाद को लेकर मुझे कार्यक्रम की जानकारी भी नहीं दी गयी. इस पहल से संगठन कमजोर होगा. मामले की जानकारी युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को दी जायेगी.

18 को मासिक सत्संग व भंडारा

दिव्य ज्योति आश्रम, गंगटी, अलीगंज भागलपुर में 18 मई को प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक मासिक सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम संस्थापक ने दी. उन्होंने बताया कि इसमें रजौन-धौरेया,बांका के सत्संगी का विशेष सहयोग रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है