Bhagalpur news एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देने का सीएम का वादा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालपुर विधान सभा के जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के समर्थन में रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला के संत बिनोवा हाईस्कूल के मैदान परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालपुर विधान सभा के जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के समर्थन में रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला के संत बिनोवा हाईस्कूल के मैदान परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2006 से पहले अस्पताल में न तो चिकित्सक रहते थे न ही दवाई रहती थी. अब अस्पताल में चिकित्सक रहते हैं, रोगियों का इलाज होता है. अस्पताल में दवाई मिलती है. अब हर माह 1600 रोगियों का इलाज होता है. 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज व सड़कों पर पुल-पुलिया बनाये गये. सड़कों की स्थिति काफी अच्छी हो गयी है.
पहले पटना आने में छह घंटा लगता था. अब पांच घंटे से भी कम समय लगता है. 2015 में सात निश्चय योजना के तहत पुल व पक्की सड़क बना लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाया गया. 2020 में सात निश्चय योजना टू के तहत खेतों में सिचाई का पानी पहुंच रहा है. 2010 में हमने 10 लाख लोगों को नौकरी तथा 10 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. हमने 10 लाख लोगों को नौकरी दी, 40 लाख लोगों को रोजगार दिया. सरकार अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देने की घोषणा की है. 2016 में पंचायत राज अधिनियम के तहत महिला को आरक्षण दिया. गांव की महिलाएं मुखिया, सरपंच, जिप बनी. 2013 महिलाओं को पुलिस में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की स्थापना की. 1.40 करोड़ जीविका दीदी को रोजगार से जोड़ा.भागलपुर में दंगा पीड़ितों को मुआवजा व पेंशन दिया. पेंशन की राशि चार सौ से बढ़ा कर एक हजार रुपया कर दिया. केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार को आगे बढ़ने में काफी मदद मिल रही है. नवगछिया में स्पोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण होगा. भाजपा प्रत्याशी इं शैलेश, जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को जनता से पूछ कर विजय का माला पहनाया. मौके पर ललन सर्राफ, इं शैलेंद्र, शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, वीरेंद्र सिंह, मुक्तिनाथ सिंह, शबाना आजमी, भोला मंडल, गणेश मंडल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.अब भय नहीं, विश्वास का है बिहार : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को करहरिया हाई स्कूल मैदान में एनडीए के जदयू प्रत्याशी प्रो ललित नारायण मंडल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने जैसे ही कहा 2005 से पहले बिहार भय में जीता था, आज कानून का राज कायम है. हमने बिहार को अंधकार से निकालकर विकास की राह पर खड़ा किया. मुख्यमंत्री ने मंच पर ही ललित मंडल को विजय का माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. मौके पर ललन सर्राफ, कहकशां परवीन, ललित नारायण मंडल, सुमन कुमार प्रसून, विवेकानंद गुप्ता, सुड्डू साई, शाबाना दाऊद, संतोष पटेल, रोशन राय, विवेकानंद सिंह, विनय कुमार, सदानंद कुमार, सोनी कुमारी, राजकुमार गुड्डू महेश दास, विभूति भूषण सिन्हा, मनीष कुमार सहित कई जदयू कार्यकर्ता व एनडीए घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल थे.गोराडीह के मुक्तापुर में सीएम ने विकास कार्यों का किया उल्लेख
गोराडीह के उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्तापुर के मैदान में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले पटना जैसे शहर में आठ घंटे से कम बिजली मिलती थी, जबकि आज बिहार के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है. उन्होंने लोगों से जदयू प्रत्याशी सुभानंद मुकेश को वोट देकर जीत दिलाने की अपील की. कार्यक्रम में जदयू एमएलसी विजय सिंह, ललन शराफ, जदयू जिलाध्यक्ष सहित कई स्थानीय नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
