bhagalpur news. सिर में चोट लगने से कपड़ा व्यापारी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

कपड़ा व्यापारी के सिर में चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार को मायागंज अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों हंगामा शुरू कर दिया.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 31, 2025 11:08 PM

कपड़ा व्यापारी के सिर में चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार को मायागंज अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक के परिजनों हंगामा शुरू कर दिया. मामला नाथनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. मृतक की पहचान कबीरपुर निवासी शिव शंकर चौधरी (50) के रूप में हुई है. मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि शिव शंकर बुधवार को बाजार से लौट कर घर आये थे. तभी घर की दहलीज पर चक्कर खाकर गिर गये. इस दौरान दरवाजे पर सिर में गंभीर चोट लग गयी. सिर से खून बहने लगा. परिजन उन्हें इलाज के मायागंज अस्पताल लेकर आये. गुरुवार की दोपहर 12 बजे के करीब उसकी मौत हो गयी. वहीं मायागंज अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में कोताही बरतने बरतने का आरोप लगा कर परिजन हंगामा करने लगे. अस्पताल में मौजूद पुलिस कैंप के सिपाही ने परिजनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन परिजन पोस्टमार्टम नहीं करायेंगे, कह कर पुलिस से भी उलझ गये. फ़िलहाल कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है