bhagalpur news. चुनाव में दो गुटों के बीच कांटे की टक्कर

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यसमिति का चुनाव 24 मार्च को होगा. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:35 AM

भागलपुर इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यसमिति का चुनाव 24 मार्च को होगा. इसको लेकर तैयारी जोरों पर है. चुनाव स्थल आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय होगा. लगातार प्रयास के बाद भी चुनाव को निर्विरोध करने से नहीं रोका जा सका. एक बार फिर दो गुटों में चुनाव होता दिख रहा है. एक गुट का नेतृत्व निवर्तमान वरीय उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया कर रहे हैं, दूसरे गुट का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला कर रहे हैं. हालांकि अभी नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद जांच करके प्रत्याशियों की फाइनल सूची तैयार नहीं हुई है. इसमें कई का नामांकन रद्द भी हो सकता है.

दोनों गुट के प्रत्याशी अपनी-अपनी ओर से जोर-आजमाइश करते दिख रहे हैं. कई संभावित प्रत्याशी दूरभाष से लेकर घर-घर आना-जाना शुरू कर दिया. अलग-अलग प्रत्याशियों ने अपने निश्चय और किये गये कार्यों का जिक्र किया और मतदाताओं से कहा कि उनके किये गये काम के आधार पर एक बार फिर मौका दिया जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों के हित में अधिक से अधिक काम कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है