Bhagalpur News. गोमतीनगर और बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी डिमांड पर मिलेगा बेडरोल
स्लीपर में भी बेडरोल देने की योजना.
– मालदा रेल डिवीजन ने प्रपोजल तैयार करने का काम किया शुरू
ललित किशोर मिश्र, भागलपुरआने वाले दिनों में एसी बोगी की तरह ट्रेनों के स्लीपर बोगी में भी बेडरोल उपलब्ध कराया जायेगा, लेकिन यह ऑन डिमांड होगा. मालदा रेल डिवीजन ने प्रपोजल तैयार करना शुरू कर दिया गया है. फिलहाल यह सुविधा दो ट्रेनों मालदा से भागलपुर के रास्ते गोमतीनगर जाने वाली मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस व मालदा से बेंगलुरू तक जाने वाली मालदा-बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस में शुरु होगी है. अमृत भारत एक्सप्रेस में एसी बोगी नहीं है, सिर्फ स्लीपर व जनरल बोगी है. इस दोनों ट्रेनों में बेडरोल उपलब्ध कराने का काम दो माह में शुरू करने की योजना है. इसी साल से मालदा-गोमतीनगर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है.– आने वाले दिनों में विक्रमशिला सहित अन्य ट्रेनों में होगी शुरुआत
आने वाले दिनों में यह योजना मालदा व भागलपुर से खुलने वाली अन्य ऐसी एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें एसी के साथ स्लीपर बागी भी लगी है. डिवीजन की प्रतिष्ठित विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में भी यह सुविधा मिलेगी. इससे यात्री सुविधाजनक यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे.
– यात्रियों के कहने पर उपलब्ध कराया जायेगा बेडरोल
स्लीपर बोगी में बेड रोल के बदले चार्ज लिया जायेगा. चार्ज कितना होगा फिलहाल इसकी घोषणा नहीं हुई है. बताया जाता है कि जैसे रेलकर्मी खाने के लिए घूमकर पूछता है, उसी तरह घूम-घूमकर यात्री का नाम व बर्थ संख्या दर्ज कर लिया जायेगा. फिर जिस स्टेशन पर यात्री उतरेंगे, उससे कुछ देर पूर्व वापस लिया जायेगा.– कोट
– मालदा रेल डिवीजन सरल व सुविधाजनक यात्रा के प्रति सतत प्रयत्नशील है. इन दो ट्रेनों में योजना के लागू होने के बाद लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू किया जायेगा.
रसराज माजी, जनसंपर्क पदाधिकारी, मालदा डिवीजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
