bhagalpur news. जिला शिक्षा विभाग बांका के उच्च वर्गीय लिपिक पंकज ठाकुर निलंबित

बांका के एक होटल से बुधवार को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार जिला शिक्षा विभाग बांका में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक पंकज ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है

By ATUL KUMAR | March 28, 2025 12:52 AM

भागलपुर बांका के एक होटल से बुधवार को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार जिला शिक्षा विभाग बांका में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक पंकज ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय से अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. इसे लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक भागलपुर प्रमंडल ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया कि निलंबन की अवधि में कर्मचारी पंकज ठाकुर का मुख्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठौर रजौन बांका निर्धारित किया गया है. मामले को लेकर बांका के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूरे मामले को लेकर आरडीडीई को लिखित जानकारी दी थी.

जारी पत्र में कहा गया कि जिला शिक्षा विभाग बांका में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय में योजना एवं लेखा शिक्षा विभाग में सरकारी सेवक होने के नाते शराब बंदी कानून का पालन नहीं करते हुए शराब सेवन करना कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उधर, मामले को लेकर जिला शिक्षा विभाग भागलपुर में कर्मचारी पंकज ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही. सभी कार्यालय में पंकज ठाकुर का ही मामला छाया रहा. बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को बांका के एक होटल से कर्मचारी पंकज ठाकुर सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है