Bhagalpur news गंगा घाटों की साफ-सफाई व छठ गीतों से माहौल भक्तिमय
कहलगांव नगर पंचायत स्थित चारोधाम, सतीधाम, एलसीटी घाट आदि प्रमुख गंगा घाटों की साफ सफाई स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान के तहत किया
कहलगांव नगर पंचायत स्थित चारोधाम, सतीधाम, एलसीटी घाट आदि प्रमुख गंगा घाटों की साफ सफाई स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान के तहत किया गया. स्वयंसेवी संस्था के जितेंद्र कुमार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सुनील कुमार, डॉ मनोज कुमार, राकेश सिंह, अजीत कुमार, सुमित कुमार गुप्ता सहित अन्य स्वच्छता प्रेमियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सुनील कुमार ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे देश में हो रहा है, इसकी तैयारी में पूरे सनातनी समाज के लोग तन मन धन से सक्रिय हैं. व्रतियों की सुविधा और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से प्रत्येक रविवार की सुबह स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा अभियान के तहत गंगा घाटों की साफ-सफाई की जाती है. कार्यक्रम में आम लोगों का भरपूर सहयोग संस्था को मिल रहा है.
गोराडीह
प्रखंड क्षेत्र में महापर्व छठ श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में आरंभ हो गया है. रविवार को खरना पर व्रतधारी महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखा और संध्या गुड़ और चावल से बने रसिया का महाप्रसाद ग्रहण कर निर्जला व्रत की शुरुआत की. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ को लेकर क्षेत्र में तैयारी जोरों पर है. गोराडीह, विनरौध, जमसी, मोहनपुर, मुरहन, नदियमा, जयखुट, कलिकापुर, गनोरा, पुन्नख, तरछा, दामुचक समेत विभिन्न गांवों के छठ घाटों पर श्रद्धालु सुबह से ही साफ-सफाई व सजावट में जुट गये हैं. जगह-जगह बांस के तोरण, केला पत्तों और रंगोली से घाटों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. रोशनी की समुचित व्यवस्था की गयी है. रंग-बिरंगे बल्ब से घाटों को सजाया गया है. गंगटी स्थित कतरिया नदी के किनारे श्रद्धालु छठ घाट की सफाई और सजावट में व्यस्त दिखे. यहां प्रतिवर्ष छठी मैया व भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. शाम में अर्घ के दौरान भक्ति संगीत और कीर्तन-भजन का आयोजन किया जायेगा, जो पूरी रात वातावरण को भक्तिमय बनाये रखेगा. मंगलवार की सुबह श्रद्धालु उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित कर महापर्व का समापन करेंगे. पूरा क्षेत्र छठी मइया की गीतों से गुंजायमान है और वातावरण में भक्ति एवं पवित्रता का अनोखा समागम देखने को मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
