Bhagalpur news सिटी एसपी ने सुलतानगंज थाना का किया निरीक्षण
सुलतानगंज सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने शनिवार को सुलतानगंज थाना का जायजा ले लंबित मामलों का पर्यवेक्षण किया.
सुलतानगंज सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने शनिवार को सुलतानगंज थाना का जायजा ले लंबित मामलों का पर्यवेक्षण किया. उन्होंने थाने में चल रही जांच प्रक्रियाओं, अपराध रिकॉर्ड और लंबित कांडों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि मामलों का शीघ्र और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके. सिटी एसपी ने थाने में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से लंबित मामलों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक व्यवस्थित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखना और अपराध नियंत्रण में तेजी लाना प्राथमिकता होनी चाहिए. एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण, यातायात नियम पालन और नागरिक सुरक्षा के लिए नियमित चेकिंग और निगरानी जारी रखी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच भरोसा बनाये रखना सबसे महत्वपूर्ण है. मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के साथ थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी और सहायक कर्मचारी उपस्थित थे. शनिवार को सुलतानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कृष्णगढ़ मोड़ पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकना था. अभियान में विभिन्न वाहनों की जांच की गयी और आवश्यक कार्रवाई की गयी.
ट्रक व मारुति की टक्कर में मैनेजर घायल
बिहपुर एनएच-31 लड्डू कुमार के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार देर शाम ट्रक और मारुति कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में कार चालक पीएफ कंपनी के मैनेजर पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पंकज कुमार का सिर पीछे की तरफ से बुरी तरह फट गया और उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से कट गया. स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से उन्हें तत्काल बिहपुर सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज पहुंचने तक घायल पंकज कुमार होश में थे और बातचीत कर रहे थे. दुर्घटना के बाद एनएच-31 पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
