Bhagalpur News: नवगछिया बाजार के सिटी कार्ट मॉल में मारपीट, दो कर्मी जख्मी

नवगछिया बाजार के माॅल सिटी कार्ट में शुक्रवार की रात जमकर हंगामा किया गया

By SANJIV KUMAR | August 22, 2025 11:20 PM

प्रतिनिधि, नवगछिया

नवगछिया बाजार के माॅल सिटी कार्ट में शुक्रवार की रात जमकर हंगामा किया गया. पूर्व के विवाद को लेकर नौनियापट्टी के ग्रामीणों ने मारपीट की. मारपीट में सिटी कार्ट के दो कर्मी घायल हो गये हैं. बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर दर्जनों की संख्या में सिटी कार्ट पहुंचे. माॅल का शटर बंद कर मारपीट करने लगे. घटना की सूचना पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायल भवानीपुर निवासी केशव कुमार व जूनियर मैनेजर हैं. दोनों घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया. बताया गया कि सिटी कार्ट के कर्मी काम कर घर जा रहे थे. पूर्व के विवाद को लेकर नवगछिया बाजार में कुछ लड़कों ने मारपीट की. उसके पश्चात माॅल में घुस कर ग्रामीणों ने मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है