Bhagalpur News: भीषण जाम से परेशान हुए नगरवासी, यातायात व्यवस्था पर उठा सवाल
भीषण जाम से परेशान हुए नगरवासी, यातायात व्यवस्था पर उठा सवाल
संवाददाता, भागलपुर
शुक्रवार को भागलपुर नगर क्षेत्र में सुबह से लेकर दोपहर तक कई स्थानों पर भीषण जाम ने स्थानीय लोगों को खासा परेशान किया. मंदरोजा क्षेत्र में सुबह 10 बजे जाम लगने से कार्यालय, स्कूल और कॉलेज जाने वालों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. दोपहर 12 से 1 बजे तक तातारपुर चौक से स्टेशन चौक तक जाम की स्थिति बनी रही. जिससे विक्रमशिला ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे यात्रियों को भारी दिक्कतें आयी.कई यात्री जाम के कारण सवारी से उतर कर पैदल स्टेशन तक पहुंचे. चिलचिलाती गर्मी के बीच जाम के कारण नागरिकों को असहनीय कठिनाई का सामना करना पड़ा. दोपहर दो बजे के आसपास खलीफा बाग चौक और घंटाघर चौक पर 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, पोस्ट ऑफिस चौक से सदर अस्पताल के मुख्य गेट तक भी करीब एक बजे जाम लगा. पूरे घटनाक्रम पर जब ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि चिह्नित स्थानों पर प्रतिदिन जवानों की तैनाती की जाती है, लेकिन इस बार जाम की स्थिति नियंत्रण से बाहर रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
