Bhagalpur news डीएवी एनटीपीसी कहलगांव में बाल मेला का आयोजन
डीएवी एनटीपीसी कहलगांव में बाल मेला का आयोजन
बाल दिवस व महात्मा एनडी ग्रोवर के जन्मदिवस पर एनटीपीसी डीएवी स्कूल प्रांगण में अंतर सदनीय नृत्य प्रतियोगिता तथा फूड स्टॉल, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला एवं हस्तकला और गणित की भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. शुभारंभ मुख्य अतिथि एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख रवींद्र पटेल, डीएवी मथुरापुर के प्राचार्य आदित्यानंद सरस्वती व विद्यालय के प्राचार्य शिवानंद मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
दीप प्रज्वलन के पश्चात चारों सदन दयानंद, हंसराज, श्रद्धानंद व विवेकानंद की ओर से मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति हुई. विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी प्रदर्शनी कक्ष का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने किया. विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट व रचनात्मक कार्यों का सुंदर प्रदर्शन किया. फूड स्टॉल का उद्घाटन किया गया. बच्चों ने विभिन्न स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में अभिभावकों, विद्यार्थियों, अतिथियों व मुख्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रमों में निर्णायक की भूमिका एकता भाटिया, नरेंद्र ठाकुर, पी पांडेय, कुंदन कुमार सिंह, मो रजा, गुरुवेंद्र सिंह, अमरेश बदजेना, त्रिसक मोहंती, जितेंद्र कुमार, प्रत्यूष कुमार व भास्कर ने निभाई. प्राचार्य ने कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सरस्वती विद्या मंदिर में बिरसा मुंडा को नमन
सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथधाम में शनिवार को विद्यालय परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ नप सुलतानगंज के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू और प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मुख्य पार्षद ने छात्रों से कहा कि बिरसा मुंडा केवल एक नाम नहीं, बल्कि संघर्ष, साहस और राष्ट्र भक्ति का प्रतीक हैं. उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह अपने जीवन में ऐसे संस्कार विकसित करें, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ रहने की प्रेरणा दें. उन्होंने कहा कि संस्कार और संघर्ष, इन्हीं दो शब्दों में असंभव को संभव करने की शक्ति छिपी है. विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाओं कविता कुमारी, पम्मी रानी, रंजना कुमारी, माला कुमारी, मिठी रानी, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सौरभ सुमन और मुकेश कुमार की उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमामय बन गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन भगवान बिरसा मुंडा की जीवंत विरासत को याद करते हुए हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
