Bhagalpur news बिजली तार की चपेट में आने से बालक की मौत
सन्हौला नदियामा मोड़ पर हाई वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से एक बालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी है.
सन्हौला नदियामा मोड़ पर हाई वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से एक बालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. नदियामा मोड स्थित स्प्रिंग हिल स्कूल के पास एक 10-12 वर्ष का लड़का कदम के पेड़ पर कदम का फल तोड़ने चढ़ा. पेड़ के नजदीक से ही हाई टेंशन गुजरा था, जिसमें वह सट गया. करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. एक ऑटो चालक ने उसे जयखुट के एक निजी चिकित्सक के पास ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर पुलिस उसे थाना लेकर आयी. मृत बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि कल उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पहचान के लिए 72 घंटा रखा जायेगा. मृतक बच्चे के शरीर पर महाकाल लिखा गेरूआ रंग का शर्ट और काला रंग का पैंट पहना है.
कोसी के जल में डूबा बड़ी खाल गांव
बिहपुर हरियो पंचायत का बड़ी खाल गांव के वार्ड दो पूरी तरह कोसी नदी की बाढ़ में डूब गया है. ग्रामीण पानी में ही किसी प्रकार अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं. आवागमन का एकमात्र साधन नाव ही बचा है. यह क्षेत्र भागलपुर और मधेपुरा जिलों का सीमावर्ती इलाका है, जहां वर्षा के दिनों में बाढ़ का खतरा हर साल लोगों की जिंदगी प्रभावित करता है. वार्ड सचिव मंटू मंडल ने बताया कि हर वर्ष यही स्थिति दोहराई जाती है, लेकिन इस बार ग्रामीणों की परेशानी अधिक बढ़ गयी है. प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि हम बार-बार समस्या बताते हैं, लेकिन कोई अधिकारी यहां आकर स्थिति का जायजा तक नहीं लेते. हम अपनी परेशानी से तंग आ चुके हैं. वार्ड सदस्य मंजू देवी ने बताया कि ग्रामीणों की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है. न तो पर्याप्त भोजन मिल पा रहा है न दवा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
